Alert! फ्रेंच फ्राइज खाने वाले सावधान, वजन ही नहीं ये बीमारी भी बढ़ती है

मेधा चावला

Apr 29, 2023

पसंदीदा फ्रेंज फ्राइज

आलू की ये स्नैक टेस्टी और तुरंत एनर्जी देने वाली मानी जाती है। इसे सभी उम्र के लोग खूब पसंद करते हैं।

Credit: iStock

चौंकाने वाला फैक्ट

हाल ही में एक चौंकाने वाली रिसर्च फ्रेंच फ्राइज को लेकर आई है। जिसके बाद ये सवाल उठ रहा है कि इस यमी स्नैक का मजा लें या नहीं।

Credit: iStock

कहां हुई रिसर्च

आलू की इस स्नैक को लेकर चीन में ये रिसर्च हुई है जो कि खासतौर पर युवाओं को ध्यान में रखकर की गई है।

Credit: iStock

क्या आया रिजल्ट

शोध के नतीजे बताते हैं कि लगातार तला हुआ खाने मसलन फ्राइड आलू खाने से बेचैनी की परेशानी 12 प्रतिशत तक और डिप्रेशन के चांस 7 प्रतिशत तक बढ़ जाते हैं।

Credit: iStock

कितना समय लगा

ये रिसर्च 11 साल तक करीब डेढ़ लाख लोगों पर की गई है। ये भी पाया गया कि फ्राइड व्हाइट मीट की तुलना में फ्राइड आलू खाने का रिस्क 2 पर्सेंट तक ज्यादा होता है।

Credit: iStock

कंफर्ट फूड

तला हुआ आलू या ऐसी ही चीजों को कंफर्ट फूड के तौर पर माना जाता है।

Credit: iStock

लड़के ज्यादा परेशान

स्टडी में ये भी देखने में आया है कि एक बार से एक सर्विंग से ज्यादा फ्राइड फूड खाना अवसाद को बढ़ाता है, खासकर लड़कों में।

Credit: iStock

क्या करें

स्टडी में कहा गया है कि अगर आप कभी कभी इस फूड को खाते हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। लेकिन परेशानी होने पर फ्रेंच फ्राइज खाना रिस्की है।

Credit: iStock

हेल्दी लाइफस्टाइल

इस तरह की परेशानी से बचने के लिए हेल्दी खाएं, टाइम पर सोने व उठने की आदत डालें।

Credit: iStock

French Fries Depression why this yummy snack has negative impact on mental health