Dec 4, 2022

​FIFA पर इस Flu का साया, ऊंटों की वजह से है खतरा​

दीपक पोखरिया

कतर में फीफा वर्ल्ड कप में कैमल फ्लू की दस्तक

कतर में इन दिनों फीफा वर्ल्ड कप खेला जा रहा है, लेकिन कैमल फ्लू की दस्तक के बाद अब पूरी दुनिया में एक बार फिर नई महामारी का खतरा मंडराने लगा है।

Credit: AP

12 लाख लोग कैमल फ्लू से हो सकते हैं प्रभावित- WHO

डब्लूएचओ का अनुमान है कि 12 लाख लोग इस कैमल फ्लू महामारी से प्रभावित हो सकते हैं।

Credit: AP

WHO ने जारी की एडवाइजरी

कतर में कैमल फ्लू को लेकर चिंता जाहिर कर डब्ल्यूएचओ ने एक एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में कहा गया है कि फीफा वर्ल्ड कप देखने आ रहे लोग ऊंटों को न छुएं और न ही उनके करीब जाएं।

Credit: AP

ऊंटों से इंसानों में फैलता है कैमल फ्लू

कैमल फ्लू एक तरह का वायरस है, जो ऊंटों से इंसानों में फैलता है।

Credit: AP

खाड़ी के देशों में ऊंटों का होता है ज्यादा इस्तेमाल

खाड़ी के देशों में ऊंटों का काफी ज्यादा इस्तेमाल होता है और इसलिए इन देशों से कैमल फ्लू फैलने का खतरा बेहद ज्यादा है।

Credit: AP

ऊंट का अधपका मीट या दूध है काफी रिस्की- WHO

डब्ल्यूएचओ के मुताबिक ऊंट का कच्चा या अधपका मीट या फिर दूध काफी रिस्की हो सकता है और इससे इंसानों के संक्रमित होने का खतरा है।

Credit: AP

बुखार, खांसी और दस्त जैसी होती है परेशानी

कैमल फ्लू में सांस लेने में तकलीफ, बुखार, खांसी और दस्त जैसी परेशानी हो सकती है।

Credit: AP

किडनी, कैंसर और डायबिटीज के मरीजों को सबसे ज्यादा खतरा

बुजुर्गों, किडनी के मरीजों, कैंसर के मरीजों, डायबिटीज के मरीजों और कमजोर इम्युनिटी वालों को इस बीमारी से सबसे ज्यादा खतरा हो सकता है।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: जानलेवा हो सकता है जरूरत से ज्यादा सोचना, इन टिप्स से करें कंट्रोल