Mar 2, 2023

सावधान! ज्यादा उबासी आना हो सकता है इन बीमारियों का संकेत

Aditya Singh

उबासी आना

नींद आने पर या ज्यादा थकान होने पर उबासी आना आम बात है।

Credit: istock

ज्यादा उबासी आना बीमारियों का संकेत

लेकिन बहुत ज्यादा उबासी आना या हमेशा थकान महसूस होना गंभीर बीमारियों की ओर संकेत करती है।

Credit: istock

मेटाबॉलिज्म से जुड़ी समस्या

स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो बहुत ज्यादा उबासी आना मेटाबॉलिज्म से जुड़ी बीमारियों का संकेत हो सकता है।

Credit: istock

हाइपोग्लाइसीमिया

यह हाइपोग्लाइसीमिया का शुरुआती लक्षण हो सकता है। एक्सपर्ट्स की मानें तो ब्लड में ग्लूकोज का स्तर कम होने पर ज्यादा उबासी आना शुरू हो जाता है।

Credit: istock

इंसोमनिया

इस बीमारी से पीड़ित लोगों को रात में नींद नहीं आती या फिर नींद खुल जाए तो दोबारा सोना नामुमकिन होता है। यही कारण है कि, रात में नींद पूरी न होने के कारण पूरे दिन उबासी आती है।

Credit: istock

नार्कोलेप्सी

यह भी नींद से संबंधित बीमारी है, नींद न आना या देर रात जागना इस बामीरी का लक्षण है। जिससे व्यक्ति को लगातार उबासी आती है।

Credit: istock

तनाव का कारण

इसके अलावा यह तनाव का भी कारण हो सकता है। यह नींद संबंधी गंभीर बीमारियों का संकेत देता है।

Credit: istock

दिल संबंधी बीमारी का संकेत

यह दिल संबंधी बीमारी का संकेत भी हो सकती है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो ज्यादा उबासी आना दिल के आसपास ब्लीडिंग या हार्ट अटैक की संभावना को दर्शाता है।

Credit: istock

डॉक्टर्स से लें सलाह

ऐसे में यदि आपके साथ भी यह समस्या है तो सबसे पहले अपनी जीवनशैली में सुधार करें और एक बार डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: पिस्ता देता है शरीर को इतने फायदे, लेकिन कितना और कब खाना चाहिए