Nov 3, 2023

​किस काम आता है सांप का जहर, जानें क्यों इतना महंगा बिकता है

अवनि बागरोला

एल्विश यादव

सांप के जहर की तस्करी के केस में बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव का नाम खूब सुर्खियों में है। एल्विश पर आरोप है कि, उनका इस तस्करी से संबंध है, हालांकि यूट्युबर ने साफ इंकार किया है।

Credit: Canva/Instagram

सुर्खियों में सांप का जहर

सवाल ये है कि, अगर सांप के जहर की तस्करी होती है, तो आखिर ये खतरनाक पदार्थ किस काम आता है?

Credit: Canva/Instagram

अमृत से कम नहीं

अगर आपसे कहा जाए कि, सांप का जहर किसी अमृत से कम नहीं है। तो बेशक इस बात को मानने में थोड़ी शंका होगी, लेकिन ये सच है कि इस जहर में जिंदगी बचाने वाले फायदे होते हैं।

Credit: Canva/Instagram

कहां होता है इस्तेमाल

रिपोर्ट्स के अनुसार सांप के जहर का इस्तेमाल कई तरह की दवा बनाने में किया जाता है।

Credit: Canva/Instagram

इन बीमारियों में रामबाण

सांप का जहर दिल से संबंधित रोगों में, हार्ट फेल और खून से जुड़ी बीमारियों में भी रामबाण माना जाता है।

Credit: Canva/Instagram

तंत्र मंत्र

दवाओं के साथ साथ सांप का जहर तंत्रिका तंत्र में भी इस्तेमाल होता है।

Credit: Canva/Instagram

होता है नशा

कई तरह के सांपों के जहर से व्यक्ति को नशा भी हो सकता है।

Credit: Canva/Instagram

कीमत है हैरान करने वाली

बता दें कि, अंतराष्ट्रिय स्तर पर 1 लीटर कोबरा सांप के जहर की कीमत एक करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।

Credit: Canva/Instagram

होती है तस्करी

करीब 1 लीटर जहर इकट्ठा करने के लिए 200 कोबरा का जहर निकालना पड़ता है। जो देश भर के कई इलाकों में अवैध तरीके से भारी मात्रा में होता है।

Credit: Canva/Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस आटे की रोटी खाकर हिना खान रहती हैं एकदम फिट, वेट लॉस वाले जरूर दें ध्यान

ऐसी और स्टोरीज देखें