20 साल से हेमा मालिनी ने नहीं खाई ये चीज, जानें 74 साल की ड्रीम गर्ल की सेहत का राज

कुलदीप राघव

Aug 24, 2023

74 साल की हैं हेमा मालिनी

ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर, भारत की दिग्गज अदाकारा हेमा मालिनी 74 साल की हो चुकी हैं, लेकिन उनकी फिटनेस कमाल की है।

Credit: BCCL/Instagram

Latest Govt Jobs Notificatio

आज भी करती हैं डांस

अदाकारा होने के साथ साथ हेमा मशहूर नृत्यांगना भी हैं। वह आज भी इस उम्र में डांस करती हैं।

Credit: BCCL/Instagram

मदर टेरेसा के प्रेरक विचार

क्या है हेमा की फिटनेस डाइट

यही वजह है कि हेमा मालिनी के फैंस इस बात को जानने के लिए उत्सुक हैं हेमा की फिटनेस डाइट क्या है।

Credit: BCCL/Instagram

ये है सीक्रेट डाइट

आपको बता दें कि वह बैलेंस डाइट लेती हैं। वे ऐसी वेजीटेरियन फूड्स का सेवन करती है जो वजन को कंट्रोल करता हो और कैलोरी को बर्न करता हो।

Credit: BCCL/Instagram

शाकाहारी हैं हेमा

हेमा मालिनी शुद्ध शाकाहारी हैं। वह मांस, मछली के सेवन से कोसों दूर रहती हैं।

Credit: BCCL/Instagram

20 साल से छोड़ रखी है चीनी

हेमा मालिनी नो शुगर डाइट लेती हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने 20 साल से चीनी को हाथ तक नहीं लगाया है।

Credit: BCCL/Instagram

शहद का करती हैं इस्तेमाल

हेमा मालिनी खाने में चीनी की बजाय शहद का इस्तेमाल करती हैं। शहद कई तरह से हमारे शरीर को फायदा पहुंचाता है।

Credit: BCCL/Instagram

सप्ताह में दो दिन व्रत

हेमा मालिनी हफ्ते में दो बार उपवास रखती हैं। इस दोनों दिन वह फल व सलाद खाती हैं।

Credit: BCCL/Instagram

योग करती हैं हेमा

हेमा मालिनी का दिन शहद और नींबू वाले गर्म पानी पीने से शुरू होता है। वह डाइट के साथ साथ एक्सरसाइज और योगा करती हैं।

Credit: BCCL/Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: खाली पेट करें हल्दी वाले पानी का सेवन, मिलेंगे ये अचूक फायदे

ऐसी और स्टोरीज देखें