​क्या चीनी खाने से शुगर होता है?

Vineet.2 Vineet.2

Apr 23, 2024

​साइलेंट किलर है ये बीमारी

शुगर की बीमारी वजह से हृदय रोग, नर्व डैमेज, किडनी डैमेज, आंखों को नुकसान, सुनने की क्षमता प्रभावी होना, त्वचा से जुड़ी समस्याएं और भूलने की बीमारी जैसी स्थितियों का सामना करना पड़ सकता हैं।

Credit: freepik

शुगर में न खाएं ये चीज

​ये होते हैं लक्षण

शुगर बढ़ने की समस्या में बार-बार पेशाब आना, मुंह सूखना, प्यास अधिक लगना, धुंधली दिखाई देना, पेट दर्द, उल्टी, सांस लेने में तकलीफ और भ्रामकता जैसी स्थितियां देखने को मिलती हैं।

Credit: freepik

​तुरंत करें ये काम

अगर व्यक्ति को हाई शुगर के लक्षण नोटिस होते हैं, तो ऐसे में तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए।

Credit: freepik

​क्या चीनी शुगर बढ़ाती है?

रिफाइंड चीनी पेट में जाते ही हमारे ब्लड स्ट्रीम में पहुंच जाती है, इसलिए चीनी युक्त ड्रिंक्स और मिठाई खाने से तुरंत शुगर बढ़ जाती है।

Credit: freepik

​क्या चीनी खाने से शुगर की बीमारी होती है?

यह सही है कि चीनी खाने से शुगर बढ़ती है, लेकिन सिर्फ चीनी खाने से शुगर की बीमारी नहीं होती है इसके पीछे कई अन्य कारण हो सकते हैं।

Credit: freepik

​अनहेल्दी डाइट

लंबे समय से गलत खानपान को फॉलो करना, जंक और प्रोसेस्ड फूड्स का अधिक सेवन, अधिक कैलोरी का सेवन, मीठी चीजों का अधिक सेवन आदि डायबिटीज के खतरे को बढ़ाते हैं।

Credit: freepik

​इन चीजों का न करें सेवन

शुगर की बीमारी में ज्यादा मिठाई, फलों का रस, चीनी युक्त ड्रिंक्स और मैदा से बनी चीजों से परहेज करने की सलाह दी जाती है, ये जल्दी शुगर बढ़ाते हैं।

Credit: freepik

​गतिहीन जीवनशैली

शारीरिक रूप से एक्टिव न रहना डायबिटीज के प्रमुख कारणों में से एक हैं। इससे शरीर में इंसुलिन रेजिस्टेंस की समस्या हो जाती है।

Credit: freepik

​अनुवांशिकी

अगर परिवार में पहले से किसी को डायबिटीज की समस्या रही है, तो इसकी अधिक संभावना है कि आपको भी ये बीमारी हो सकती है।

Credit: freepik

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: श्वेता तिवारी की फिटनेस का खुल गया राज, रोज खाती हैं इस रंग का चावल

ऐसी और स्टोरीज देखें