क्या गर्म पानी पीने से शुगर कंट्रोल होता है?

Vineet.2 Vineet.2

Apr 15, 2024

​इसे पीने से मेटाबॉलिज्म बेहतर होता है और वजन घटता है।

Credit: freepik

​गर्म पानी पीने से शरीर को डिटॉक्स करने में मदद मिलती है।

Credit: freepik

​डाइजेशन को बेहतर बनाने के लिए गर्म पानी का सेवन लाभकारी है।

Credit: freepik

​यह शरीर में ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करता है।

Credit: freepik

क्या शुगर कंट्रोल करता है गर्म पानी?

गर्म पानी पीने से शुगर कंट्रोल होता है, इस बात का कोई प्रमाण फिलहाल नहीं मौजूद नहीं है। इसलिए डायबिटीज रोगियों को अन्य चीजों पर ध्यान देने की जरूरत है।

Credit: freepik

​हेल्दी डाइट लें

कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले फूड खाएं। स्वस्थ, संतुलित और पोषण से भरपूर आहार लें। फल-सब्जियां अधिक खाएं।

Credit: freepik

एक्सरसाइज करें

नियमित एक्सरसाइज करने से इंसुलिन सेंसिटिविटी बेहतर होती है और ब्लड शुगर कंट्रोर रहता है।

Credit: freepik

​चीनी खाने से बचें

मिठाई या चीनी युक्त फू्ड्स न खाएं, ये शुगर बढ़ाते हैं।

Credit: freepik

​जंक और प्रोसेस्ड फूड्स न खाएं

ये मैदा, अनहेल्दी फैट, नमक और मसालों से भरपूर होते हैं, इन्हें खाने से शुगर बढ़ती है।

Credit: freepik

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या हम गर्मियों में एलोवेरा जूस पी सकते हैं?

ऐसी और स्टोरीज देखें