By: Medha Chawla

​क्या आप जानते हैं कि आपको छींक क्यों आती है?

Jun 2, 2023

​छींक आपके शरीर के दृश्य या सूक्ष्म एलर्जी, वायरस और परेशानियों से छुटकारा पाने का तरीका है

Credit: Canva

​इसलिए छींक आने के बाद आपको उस अजीब तरह की जलन से राहत मिल जाती है।

Credit: Canva

​छींकें एक ही तरह से शुरू और खत्म होती हैं। लेकिन, हर किसी के छींकने का तरीका अलग होता है।

Credit: Canva

​नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अनुसार, 'छींकने के सामान्य कारणों में शामिल हैं।'

Credit: Canva

​पर्यावरणीय कारक जैसे कि धुआं, इत्र और वायु प्रदूषण

Credit: Canva

​पालतू जानवरों की रूसी, धूल के कण से एलर्जी

Credit: Canva

​जुकाम, COVID-19 और फ्लू जैसे संक्रमण

Credit: Canva

​शुष्क हवा, जो नाक के म्यूकोसा को परेशान करती है

Credit: Canva

​हो सके तो छींकने के बाद अपने हाथ धो लें या सैनिटाइज कर लें

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या होता है बंदर फल, खाते ही शरीर बन जाएगा फौलाद

ऐसी और स्टोरीज देखें