Apr 12, 2023

​फलों के स्वाद वाला Flavored पानी पीना पड़ सकता है सेहत पर भारी, यहां देखें गंभीर नुकसान

अवनि बागरोला

फ्लेवर वाला पानी

मार्केट में इन दिनों कई तरह के फ्लेवर वाला पानी मिलता है, जिसे बच्चे से लेकर जवान तक सभी चाव से पानी और जूस के अल्टरनेटिव के तौर पर पिया करते हैं।

Credit: Istock

फ्लेवर वाटर पीना कितना सही

बोतल वाला फ्लेवर्ड पानी और स्पार्कलिंग वाटर दोनों में ही कुछ हद तक सेहत को नुकसान पहुंचाने वाले तत्व मौजूद होते हैं।

Credit: Istock

प्रीजर्वेटिव्स

फल, मिंट, नींबू आदि के स्वाद वाले पानी में डाय, स्वीटनर्स समेत कई तरह के एडेड प्रीजर्वेटिव्स मौजूद होते हैं।

Credit: Istock

शक्कर

फ्लेवर्ड पानी में शक्कर की मात्रा बहुत ज्यादा होती है, जो नेचुरल शुगर नहीं होती है। यही शक्कर सेहत के लिए हानिकारक हो सकती है, इससे डायबिटीज, कैंसर और अन्य क्रोनिक बीमारियां हो सकती हैं।

Credit: Istock

फुड कलर

कई सारी फ्लेवर्ड ड्रिंक्स एसी होती है, जिनमें नेचुरल फलों का रंग और स्वाद नहीं बल्कि आर्टिफिशियल फुड कलर और टेस्ट डाला जाता है।

Credit: Istock

मोटापा

अत्यधिक शक्कर और एडेड प्रीजर्वेटिव्स और फ्लवेर वाला ये पानी वजन बढ़ाने यानी कि मोटापे का शिकार बनाने में मुख्य कारक हो सकता है।

Credit: Istock

दांत की दिक्कत

फ्लेवर वाला पानी या स्पार्कलिंग पानी बहुत अत्यधिक मात्रा में पीने से दांत में दर्द, सड़न, सूजन समेत कई तरह की गंभीर दिक्कत हो सकती है।

Credit: Istock

किडनी की दिक्कत

फ्लेवर वाले पानी में प्रोपीलीन ग्लाइकोल नाम का कलर और फ्लेवर होता है, जिसके सेवन से किडनी खराब होने की रिस्क बढ़ जाती है।

Credit: Istock

एलर्जी

कई तरह के फुड कलर और फ्लेवर्स में एलर्जी पैदा करने की क्षमता होती है, साथ ही इन ड्रिंक्स में ऐसे बहुत से पदार्थ हो सकते हैं, जिससे आप पहले ही एलर्जिक हो।

Credit: Istock

Thanks For Reading!

Next: चिकन से 50 गुना ज्यादा ताकतवर है ये सेब, खाते ही शरीर बन जाएगा फौलाद