बच्चा होने के 1 साल बाद ऐसी दिखती है सिमर, अब इस लड्डू से दीपिका घटाएंगी वजन

Srishti Srishti

Jun 12, 2024

सोशल मीडिया पर दीपिका

दीपिका कक्कड़ भले ही एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं।

Credit: instagram

Exercise To Lower Cholesterol

दीपिका का बेटा

इन दिनों दीपिका अपना मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं। उनका बेटा रुहान 21 जून को 1 साल का हो जाएगा।

Credit: instagram

IRCTC Tirupati Package

​वेट लॉस और डाइट​

हाल ही में दीपिका ने अपने यूट्यूब वीडियो में बताया कि अब वो अपने वेट लॉस और डाइट पर ध्यान दे रही हैं।

Credit: instagram

​डीटॉक्स जूस​

दीपिका कक्कड़ पोस्ट प्रेग्नेंसी वेट लॉस के लिए जीरा मसाला और काला नमक डालकर डीटॉक्स जूस पी रही हैं।

Credit: instagram

​ड्राई फ्रूट के लड्डू ​

इसके अलावा एक्ट्रेस ड्राई फ्रूट का लड्डू दूध के साथ खाती हैं और दिन में एक बार दलिया जरूर खाती हैं।

Credit: instagram

​फास्ट फूड ​

दीपिका ने अनहेल्दी और फास्ट फूड खाना भी पूरी तरह छोड़ दिया है।

Credit: instagram

दीपिका का लंच

लंच में दीपिका कक्कड़ रोटी, दाल और चावल लेती हैं। इसके अलावा एक सेब भी उनकी मील का हिस्सा है।

Credit: instagram

​अजवाइन का पानी​

वेट लॉस और गैस्ट्रिक की समस्या को दूर करने के लिए एक्ट्रेस अजवाइन का पानी पी रही हैं।

Credit: instagram

​मैटरनिटी बेल्ट​

दीपिका ने डिलीवरी के 7-8 दिन बाद से ही मैटरनिटी बेल्ट पहनना शुरू कर दिया था। इससे उनका बेली फैट कम होने लगा है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सेहत के लिए अमृत है ये मीठी चीज, खाते ही शरीर में दौड़ेगी घोड़े जैसी एनर्जी

ऐसी और स्टोरीज देखें