Dec 11, 2023

सिमर के बेटे के निकल रहे दूध के दांत, एक्ट्रेस ने बताया दर्द दूर करने का देसी नुस्खा

अवनि बागरोला

ससुराल सिमर का की यानि दीपिका इन दिनों अपना मदरहुड खूब एन्जॉय कर रही हैं।

Credit: Instagram/Canva

बेटे रूहान की परवरिश में दीपिका का पूरा ध्यान है। रूहान की उम्र करीब 4-5 महीने है।

Credit: Instagram/Canva

दीपिका इन दिनों बेटे के दूध के दांत आने और उसके दर्द से खूब परेशान हैं।

Credit: Instagram/Canva

ऐसे में बेबी का दर्द कम करने के लिए दीपिका काफी सारे देसी नुस्खे अपना रही हैं।

Credit: Instagram/Canva

दूध के दांत आने पर अक्सर बच्चों की तबियत खराब हो जाती, जिसमें ज्यादा दवा देना भी गलत है।

Credit: Instagram/Canva

ऐसे वक्त में बच्चे को कुछ चबाने के लिए चाहिए होता है।

Credit: Instagram/Canva

दर्द रोकने के लिए बच्चों के टीथर में पानी या फल का रस भी फ्रीज करके चबाने को दिया जाता है।

Credit: Instagram/Canva

हालांकि इतने छोटे बच्चे को मां के दूध के अलावा कुछ देना सेहत खराब कर सकता है।

Credit: Instagram/Canva

इसलिए बेबी के लिए दीपिका ने खास अपना दूध फ्रीज किया है। आप भी ये हेल्दी ऑप्शन ट्राई करें।

Credit: Instagram/Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: खीरे जैसी दिखने वाली ये सब्जी है ताकत का खजाना, खाते ही ये बीमारियां होगी छूमंतर

ऐसी और स्टोरीज देखें