Apr 10, 2023

BY: Medha Chawla

42 साल की उम्र में ऐसे फिट हैं Shweta Tiwari, ये है पूरा उनका डाइट प्लान

​योगा रोज करती हैं श्वेता तिवारी

श्वेता तिवारी अपने वजन को कंट्रोल में रखने के लिए रोज योगा करती हैं।

Credit: Instagram

खूब पानी पीती हैं श्वेता तिवारी

श्वेता तिवारी दिनभर में खूब पानी पीती हैं, जिसका उन्हें काफी फायदा भी मिलता है।

Credit: Instagram

डाइटीशियन के डाइट प्लान को करती हैं फॉलो

डाइटीशियन की ओर से बताए गए डाइट प्लान को ही श्वेता तिवारी फॉलो करती हैं।

Credit: Instagram

सॉलिड मील में श्वेता तिवारी खाती हैं ये चीजें

सॉलिड मील में श्वेता तिवारी 100 ग्राम चिकन या मछली, इसके अलावा 200-300 ग्राम वेजिटेबल, साथ ही ज्वार की एक रोटी खाती हैं।

Credit: Instagram

​श्वेता तिवारी की डाइट में शामिल है प्रोटीन, कार्ब्स और फैट

श्वेता तिवारी की डाइट में प्रोटीन, कार्ब्स और फैट सभी का सही तरीके से बैलेंस रहता है।

Credit: Instagram

सब्जियां, दाल और फल जरूर खाती हैं श्वेता तिवारी

श्वेता तिवारी की डाइट में सब्जियां दालें, फल और ब्राउन राइस जरूर होते हैं।

Credit: Instagram

एक घंटा रनिंग करती हैं श्वेता तिवारी

श्वेता तिवारी के डेली रुटीन में रनिंग भी शामिल है और वे ट्रेडमिल पर रोज एक घंटा रनिंग करती हैं।

Credit: Instagram

​डायटिंग नहीं करती हैं श्वेता तिवारी

फिट और हेल्दी रहने के लिए श्वेता तिवारी डायटिंग पर यकीन नहीं रखती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये है दुनिया की सबसे महंगी सब्जी, सेहत के लिए टॉनिक

ऐसी और स्टोरीज देखें