भारती सिंह के गोला जैसा चाहिए गोलू पोलू बच्चा तो खिलाएं ये डाइट

रितु राज

Apr 24, 2023

पैरेंटहुड एन्जॉय कर रहे भारती-हर्ष

भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया इन दिनों पैरेंटहुड एन्जॉय कर रहे हैं।

Credit: Instagram

सोशल मीडिया फ्रेंडली

मां बनने के बाद से भारती सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और व्लॉग्स के जरिए वह अपने बच्चे के साथ एक्सपीरियंस के बारे में बात करती रहती हैं।

Credit: Instagram

भारती ने बताया बेटे का डाइट प्लान

ऐसे में हाल ही में, कॉमेडियन भारती ने अपने बेटे के डाइट प्लान का खुलासा किया है।

Credit: Instagram

10 महीने तक कराया ब्रेस्टफीडिंग

लेटेस्ट व्लॉग में उन्होंने खुलासा किया कि 10 महीनों तक ही कॉमेडियन ने अपने बेटे गोला को फीड कराया था।

Credit: Instagram

दांत आने की वजह से फीड कराना था मुश्किल

इसके बाद उनके बेटे के दांत आ गए तो उनके लिए फीड कराना मुश्किल हो गया था।

Credit: Instagram

हेल्थी खाना

वह घर का दूध पीता है और नाचनी-बाजरा और जौ जैसा हेल्थी खाना खाता है।

Credit: Instagram

घर का खाना खाता है गोला

भारती ने बताया कि उनका बेटा गोला सब्जियां, खिचड़ी और घर पर बना खाना ही खाता है।

Credit: Instagram

चीनी नहीं खिलाती हैं भारती

उन्‍होंने बताया कि वो अब तक अपने बच्चे को चीनी खिलाला शुरू नहीं की हैं और आगे भी नहीं देने वाली हैं।

Credit: Instagram

मालिश से पहले का प्लान

उन्‍होंने ब्लॉग में बताया है कि उनका बेटा मालिश से पहले फ्रूट जूस पीता है और इसके बाद नहाकर सो जाता है।

Credit: Instagram

इन फूड्स का कराती हैं सेवन

भारती अपने बेटे को रोटी, दाल, सब्‍जी और चावल भी खिलाती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दीपक चाहर ऐसे करते हैं गेंद से खेल, खाने में खाते हैं ये चीजें

ऐसी और स्टोरीज देखें