Jan 13, 2023

इन अंगों में होता है डायबिटीज का अटैक, इग्नोर न करें ये संकेत

Medha Chawla

धीमा जहर डायबिटीज

डायबिटीज की बीमारी को धीमा जहर भी कहा जाता है। ये शरीर को धीरे-धीरे खोखला कर देती है। डायबिटीज कई बार पकड़ में आ जाती है। वहीं, कई बार वक्त निकल जाता है।

Credit: istock

अलग-अलग संकेत

डायबिटीज के दौरान शरीर कई तरह के संकेत देता है। शरीर के अलग-अलग अंग वक्त-वक्त पर डायबिटीज के अलग-अलग संकेत देते हैं।

Credit: istock

रेटीना को करता है प्रभावित

हाई ब्लड शुगर लेवल आंखों के रेटीना की नसों को प्रभावित करता है। इससे मोतियाबिंद जैसी बीमारी हो सकती है। यदि वक्त रहते सावधानी नहीं बरती तो अंधापन भी हो सकता है।

Credit: istock

किडनी

किडनी टॉक्सिन और गंदगी को बाहर निकालती है। इनमें छोटे ब्लड वेसल होते हैं। डायबिटीज की बीमारी इन नसों को डैमेज कर सकता है। यदि यूरिन में प्रोटीन है, बीपी बढ़ रहा है, पांव में सूजन जैसे संकेत मिलते हैं।

Credit: istock

मसूड़ों की समस्या

मसूड़ों की समस्या एक प्रमुख कारण हाई ब्लड शुगर है। इस दौरान ब्लड वेसल में सूजन आ जाती है। इससे मसल्स कमजोर हो जाती है।

Credit: istock

मसूड़ों की बीमारी

हाई ब्लड शुगर से बैक्टीरिया ज्यादा होते है इससे मसूड़ों की बीमारी हो सकती है।

Credit: istock

हो सकती है नर्व डैमेज

हाई ब्लड शुगर के कारण नर्व डैमेज हो सकता है। इसे डायबिटीक न्यूरोपैथी भी कहते हैं। इसमें पांव में अल्सर, इनफेक्शन आदि जैसे लक्षण होते हैं।

Credit: istock

स्ट्रोक का भी खतरा

हाई ब्लड शुगर से पीड़ित मरीज में हमेशा दिल की बीमारी का खतरा रहता है। इस दौरान स्ट्रोक और दिल की बीमारी हो सकती है।

Credit: istock

दिल की बीमारी का खतरा ज्यादा

यूएस सेंटर फॉर डायबिटीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन के मुताबिक जिन लोगों में डायबिटीज होती है, उनमें दिल की बीमारी और हाई बीपी का खतरा ज्यादा होता है।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: जानें अमरूद खाने के फायदे और नुकसान