Sep 21, 2024
शरीर के निचले के अंगों का रखें विशेष ख्याल, जानें कहां तक काटते हैं डेंगू के मच्छर
gulshan kumarडेंगू का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है, जिससे बचाव करना बहुत जरूरी है।
Dinner Time for Diabetesडेंगू के इलाज के लिए अभी कोई वैक्सीन तैयार नहीं हो सकी है, इसलिए इससे सावधान रहना चाहिए।
डेंगू के चकत्ते कैसे होते हैं?क्या आप जानते हैं कि डेंगू का मच्छर शरीर के किस हिस्से में काटता है?
डेंगू फैलाने वाला मादा एडीज मच्छर केवल 3 फीट के आसपास ऊंचा उड़ पाता है।
यही कारण है कि डेंगू का मच्छर ज्यादातर आपके घुटनों तक ही काटता है।
ऐसे में आप घर से बाहर जाते समय खुद को हमेशा कवर करके रखें।
इसके अलावा डेंगू का मच्छर बहुत अधिक अंधेरे की बजाए हल्की रोशनी में काटता है।
इसलिए सुबह और शाम के समय मच्छरों से अपनी सुरक्षा करना आपके लिए जरूरी है।
वहीं मच्छर के काटने के बाद 3-5 दिन में आपको डेंगू के लक्षण दिखाई दे सकते हैं।
Thanks For Reading!
Next: डेंगू होने पर दिखने लगें ये लक्षण तो समझें जान पर बन आई है बात, तुरंत भागें डॉक्टर के पास
Find out More