Mar 22, 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हर किसी ने खांसते हुए देखा है। हालांकि, सीएम बनने के बाद उन्होंने इसका इलाज कराया और उन्हें खासी से हमेशा के लिए मुक्ति मिल गई।
Credit: instagram
केजरीवाल 40 साल से भी ज्यादा समय से खांसी की समस्या से परेशान थे। इसके लिए बेंगलुरू के एक अस्पताल में उनके जीभ की सर्जरी की गई।
Credit: instagram
सर्जरी करने वाले डॉक्टर्स ने बताया कि केजरीवाल की जुबान का साइज उनके मुंह के लिहाज से कुछ बड़ी थी। सर्जरी में इसे छोटा करके बैलेंस किया गया है।
Credit: instagram
इसके अलावा केजरीवाल के गले में भी कुछ परेशानी थी, जिसकी वजह से सीएम क्रॉनिक कफ यानी लगातार खांसी से परेशान थे।
Credit: instagram
बाद में केजरीवाल के एक फैमिली डॉक्टर ने मीडिया को बताया कि उन्हें ये बीमारी बचपन से हैं और एक बार तो इसके इलाज के लिए वो जिंदा मछली भी निगल चुके हैं।
Credit: instagram
सर्जरी से पहले सीएम साहब ने कई तरह के इलाज कराए हैं, लेकिन किसी भी ट्रीटमेंट ने उन्हें परमानेंट सॉल्यूशन नहीं दिया।
Credit: instagram
केजरीवाल ने साल 2016 में खांसी और ब्लड शुगर के लिए बेंगलुरू के जिंदल नेचर केयर में 10 दिन तक इलाज करवाया था।
Credit: instagram
इसके बाद उन्होंने हाइड्रोथेरेपी की भी मदद ली। हाइड्रोथेरेपी एक पानी के मदद से इलाज किया जाने वाला प्रोसेस हैं। इस हिंदी में जल चिकित्सा भी कहते हैं।
Credit: instagram
जब हाइड्रोथेरेपी से भी केजरीवाल वो आराम नहीं मिला तब उन्होंने मड थेरेपी भी ली। ये एक सालों पुरानी चिकित्सा थेरेपी है।
Credit: instagram
Thanks For Reading!