Mar 22, 2024

40 साल से ये गंभीर बीमारी झेल रहे थे केजरीवाल, इलाज के लिए निगली मछली

Srishti

सीएम साहब की खांसी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हर किसी ने खांसते हुए देखा है। हालांकि, सीएम बनने के बाद उन्होंने इसका इलाज कराया और उन्हें खासी से हमेशा के लिए मुक्ति मिल गई।

Credit: instagram

How To Improve Sleep

​जीभ की सर्जरी​

केजरीवाल 40 साल से भी ज्यादा समय से खांसी की समस्या से परेशान थे। इसके लिए बेंगलुरू के एक अस्पताल में उनके जीभ की सर्जरी की गई।

Credit: instagram

Friday Morning Wishes

जुबान से परेशान

सर्जरी करने वाले डॉक्टर्स ने बताया कि केजरीवाल की जुबान का साइज उनके मुंह के लिहाज से कुछ बड़ी थी। सर्जरी में इसे छोटा करके बैलेंस किया गया है।

Credit: instagram

IRCTC Dubai Package

गले में समस्या

इसके अलावा केजरीवाल के गले में भी कुछ परेशानी थी, जिसकी वजह से सीएम क्रॉनिक कफ यानी लगातार खांसी से परेशान थे।

Credit: instagram

जिंदा मछली

बाद में केजरीवाल के एक फैमिली डॉक्टर ने मीडिया को बताया कि उन्हें ये बीमारी बचपन से हैं और एक बार तो इसके इलाज के लिए वो जिंदा मछली भी निगल चुके हैं।

Credit: instagram

कई तरह के इलाज

सर्जरी से पहले सीएम साहब ने कई तरह के इलाज कराए हैं, लेकिन किसी भी ट्रीटमेंट ने उन्हें परमानेंट सॉल्यूशन नहीं दिया।

Credit: instagram

नेचुरोपैथी इलाज

केजरीवाल ने साल 2016 में खांसी और ब्लड शुगर के लिए बेंगलुरू के जिंदल नेचर केयर में 10 दिन तक इलाज करवाया था।

Credit: instagram

​हाइड्रोथेरेपी​

इसके बाद उन्होंने हाइड्रोथेरेपी की भी मदद ली। हाइड्रोथेरेपी एक पानी के मदद से इलाज किया जाने वाला प्रोसेस हैं। इस हिंदी में जल चिकित्सा भी कहते हैं।

Credit: instagram

​मड थेरेपी​

जब हाइड्रोथेरेपी से भी केजरीवाल वो आराम नहीं मिला तब उन्होंने मड थेरेपी भी ली। ये एक सालों पुरानी चिकित्सा थेरेपी है।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: दिनभर एक्टिव रहने के लिए सद्गुरु सुबह उठते ही खाते हैं ये 2 गोली, ऐसा होता है नाश्ता

Find out More