May 31, 2024
Avni Bagrolaटीवी पर संध्या बिंदनी का रोल निभाकर फेमस होने वाली दीपिका सिंह की एक्टिंग तो फिट बॉडी और लटके-झटके सब एकदम कमाल है।
Credit: Instagram
एक बच्चे की मां दीपिका की बॉडी बेशक बहुत ही ज्यादा टोन्ड है। फिटनेस मेन्टेन करने के लिए दीपिका अच्छी डाइट तो फिटिकली एक्टिव रहने पर खूब फोकस करती हैं।
Credit: Instagram
हालांकि आज परफेक्ट फिट बॉडी फ्लॉन्ट करने वाली दीपिका प्रेगनेंसी के बाद काफी मोटी हो गईं थीं। जिसके बाद उन्होने खास वेट लॉस ड्रिंक बनाकर पीना शुरू किया।
Credit: Instagram
दीपिका डिलीवरी के बाद हफ्ते में करीब 4 बार खास वेट लॉस वाली ड्रिंक पीया करती थीं। इस ड्रिंक से वजन कम होने के साथ बॉडी डिटॉक्स भी हो जाती है।
Credit: Instagram
दीपिका की स्पेशल वेट लॉस ड्रिंक चुकुंदर, घीया, गाजर, आंवला, हल्दी और पुदीना को मिलाकर बनाई जाती है।
Credit: Instagram
ये खास वेट लॉस फैट बर्नर ड्रिंक आपकी बॉडी में विटामिन, मैग्नीशियम, आयरन और जिंक की भी भरपाई कर देगी।
Credit: Instagram
गर्मियों में तो ये वाला जूस बहुत ही बेस्ट होता है। इसको पीने से आपको हाइड्रेशन की दिक्कत भी नहीं रहेगी।
Credit: Instagram
सब्जियों से भरी ये ड्रिंक इम्यूनिटी बूस्ट करने में भी कारगर है।
Credit: Instagram
आप भी इसे दीपिका जैसे हफ्ते में चार बार पी सकते हैं। एक गिलास जूस आपके लिए काफी होगा, इसमें आप स्वाद के लिए अपनी पसंद के मसाले भी डाल सकते हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स