Nov 19, 2022
न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के ग्रोसमैन स्कूल ऑफ मेडिसिन के रिसर्च में हार्ट अटैक का सामना करने वाले मरीजों का अनुभव साझा किया गया है।
Credit: pixabay
इस रिसर्च में 567 मरीजों को शामिल किया गया। और उनकी धड़कन रुकने के बाद CPR देकर बचाया गया ।
Credit: iStock
लोगों ने बाताय कि उन्हें सब कुछ रंगीन और चमकीला दिखाई दे रहा था।
Credit: pixabay
एक व्यक्ति ने बताया कि पूरी जिंदगी थ्री-डी फिल्म की तरह दिखने लगती है। बचपन से लेकर जवानी तक की यादें ताजा हो जाती हैं।
Credit: pixa-bay
ब्रेन स्कैन में यह बात सामने आई कि CPR देते समय मरीजों के दिमाग की गतिविधियां बढ़ गईं और वह एक घंटे तक एक्टिव रहा।
Credit: pixa-bay
मरीजों पर साल 2017 से 2020 तक इस तरह की स्टडी की गई।
Credit: pixabay
Thanks For Reading!