Nov 19, 2022

मौत से मिलकर कैसा लगा, 567 मरीजों के खुलासे, दिखता है ये सब

प्रशांत श्रीवास्तव

इस व्यक्ति को होता है मौत का अनुभव

न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के ग्रोसमैन स्कूल ऑफ मेडिसिन के रिसर्च में हार्ट अटैक का सामना करने वाले मरीजों का अनुभव साझा किया गया है।

Credit: pixabay

सीपीआर से बचे मरीज

इस रिसर्च में 567 मरीजों को शामिल किया गया। और उनकी धड़कन रुकने के बाद CPR देकर बचाया गया ।

Credit: iStock

सब कुछ रंगीन और चमकीला दिखा

लोगों ने बाताय कि उन्हें सब कुछ रंगीन और चमकीला दिखाई दे रहा था।

Credit: pixabay

पूरी जिंदगी हो जाती है रिवर्स

एक व्यक्ति ने बताया कि पूरी जिंदगी थ्री-डी फिल्म की तरह दिखने लगती है। बचपन से लेकर जवानी तक की यादें ताजा हो जाती हैं।

Credit: pixa-bay

एक घंटे तक ब्रेन एक्टिव

ब्रेन स्कैन में यह बात सामने आई कि CPR देते समय मरीजों के दिमाग की गतिविधियां बढ़ गईं और वह एक घंटे तक एक्टिव रहा।

Credit: pixa-bay

3 साल चली रिसर्च

मरीजों पर साल 2017 से 2020 तक इस तरह की स्टडी की गई।

Credit: pixabay

Thanks For Reading!

Next: किडनी का है यह खास दुश्मन, सावधानी हटी दुर्घटना घटी

Find out More