Fever में जरूर खाएं ये चीजें, जल्दी होगी रिकवरी

कुलदीप राघव

Dec 16, 2022

​बुखार बनाता है कमजोर

बुखार होने पर शरीर कमजोर हो जाता है और इसके ठीक होने के बाद भी हम कई दिन सुस्त महसूस करते हैं।

Credit: I-stock

​अच्छी डाइट से हो सकते हैं ठीक

अगर हम बुखार में अच्छी डाइट लें तो जल्दी ठीक हो सकते है, एक हेल्दी डाइट बीमारी से जल्दी रिकवरी करने में मदद करती है ।

Credit: I-stock

​खिचड़ी

बुखार में खिचड़ी एक संपूर्ण आहार है चावल और दाल से बनी खिचड़ी आपका पेट भी जल्दी भर देती है और हेल्दी भी होती है इसे आप हरी चटनी और दही के साथ खा सकते हैं।

Credit: I-stock

​हरी पत्तेदार सब्जियां

हरी पत्तेदार सब्जियों में अधिक मात्रा में डाइटरी फाइबर होता है और यह है पौष्टिक तत्वों से भरपूर होती है बुखार में पालक,मेथी,गोभी,तोरी, लौकी जैसी सब्जी खानी चाहिए।

Credit: I-stock

​नारियल पानी

बुखार में शरीर में पानी की बहुत कमी हो जाती है और शरीर डिहाइड्रेट हो जाता है इसके लिए नारियल पानी का सेवन करें यह शरीर को मजबूत और हाइड्रेट रखने में मदद करता है।

Credit: I-stock

​सूप

बुखार में सब्जियों का सूप फायदेमंद होता है यह शरीर को उचित पोषण देता है और जल्दी रिकवरी करता है ।

Credit: I-stock

​उबला अंडा

अंडे में प्रोटीन की मात्रा होती है यह हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने में मदद करता है आप बुखार में उबला अंडा खा सकते हैं।

Credit: I-stock

​फल

बुखार में विटामिन सी और पोटेशियम युक्त फलों का सेवन करना चाहिए जितना हो सके उतने फल खाएं।

Credit: I-stock

​दही

दही में बैड बैक्टीरिया को खत्म करने की क्षमता होती है बुखार होने पर दही खानें से जल्दी आराम मिलता है ।

Credit: I-stock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या डायबिटीज में आलू खाना सही है

ऐसी और स्टोरीज देखें