ऐसा खाना खाकर दुश्मनों पर धावा बोलते हैं चीन के सैनिक, जंग के मैदान में रहती है ऐसी डाइट

Srishti

Aug 11, 2024

​पड़ोसी देश​

चीन भारत का पड़ोसी देश होने के साथ साथ दुनिया का एक ताकतवर देश भी है।

Credit: instagram

Tips For Constipation

सैनिकों की डाइट

क्या आप जानते हैं कि चीन के सैनिक क्या खाते हैं और जंग के दौरान भी उनकी डाइट कैसी होती है।

Credit: instagram

युवा दिवस रंगोली

​डायटीशियन की सलाह​

चीन में सैनिक क्या खाएंगे, इसका फैसला बहुत सोच समझ कर किया जाता है। चीन की एक वेबसाइट के मुताबिक, सैनिकों को कुछ भी खिलाने के लिए डायटीशियन से पूछा जाता है।

Credit: instagram

​कंप्यूट रेसिपी ​

पूरी सेना का मेन्यू कंप्यूटर सिस्टम से डिसाइड होता है। जब भी किसी सैनिक के लिए शेफ को कुछ बनाना होता है तो वो इसी कंप्यूट रेसिपी सिस्टम की मदद लेता है।

Credit: instagram

जवान का ब्रेकफास्ट

ब्रेकफास्ट में चीनी सैनिक हमेशा केक, कार्नब्रेड, अंडे और दूध खाते हैं।

Credit: instagram

​लंच और डिनर​

इसके बाद सैनिक लंच और डिनर के आसपास चावल, स्टीम्ज बीन्स, रोल्स, मोमो और मीट रोल दिया जाता है।

Credit: instagram

​लहसुन में पोर्क​

इसके बाद चीन के सभी सैनिकों को लहसुन में पोर्क भुन कर भी खिलाया जाता है।

Credit: instagram

दूध और अंडा

चीन के हर सैनिक को नाश्ते में रोजाना एक अंडा और 250 ग्राम दूध पीना बहुत जरूरी होता है।

Credit: instagram

शराब पर बैन

चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी सैनिकों के लिए शराब बैन है। यानी चीन के सैनिक शराब नहीं पी सकते।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये है नीता अंबानी का लाइफस्टाइल रुटीन, जिसे फॉलो कर फिटनेस में देती हैं नई बहुओं को टक्कर

ऐसी और स्टोरीज देखें