चुटकियों में बनेगी पटरी वाली चाय, शेफ से सीखें ये इंस्टेंट Tea की रेसिपी

Medha Chawla

Nov 21, 2023

​भारत में चाय

भारत में चाय सबसे ज्यादा पीये जाने वाले पेय पदार्थों में से एक है, जिसे लोग सुबह से शाम तक पीते हैं। भारत में चाय पीना एक लंबे समय से चली आ रही परंपरा रही है।

Credit: Canva

Motivational Quotes

इंस्टेंट चाय मिक्स

चाय मिक्स पहले से बना एक पाउडर है जो चाय के स्वाद को बढ़ाता है। कई जड़ी-बूटियों और मसालों से युक्त शेफ विकास खन्ना का सुपर हेल्दी इंस्टेंट चाय मिक्स आपका दिल जीत लेगा।

Credit: Canva

IRCTC Rajasthan PKG

​सामग्री

​आधा इंच दालचीनी की छड़ी, 7-8 हरी इलायची की कलियां, ¾ चम्मच चाय की पत्ती, दो बड़े चम्मच मिल्क पाउडर, एक चम्मच चीनी, 6-7 केसर के धागे।

Credit: Canva

शेफ की टिप

शेफ विकास खन्ना के मुताबिक इस चाय मिक्स को अपने दोस्तों और परिवार के साथ सुपरहिट बनाने के लिए अच्छी गुणवत्ता वाली चाय की पत्तियों का उपयोग करना बेहद जरूरी है।

Credit: Canva

​पहला स्टेप

चाय बनाने के बर्तन में दालचीनी की छड़ी और हरी इलायची लौंग डालें।

Credit: Canva

दूसरा स्टेप

चाय की पत्तियां और चीनी मिलाएं और सामग्री को मिलाकर बारीक पाउडर बना लें।

Credit: Canva

तीसरा स्टेप

अब पाउडर को एक कटोरे में छान लें और इसमें दूध पाउडर और केसर के धागे के साथ चीनी मिलाएं और फिर एक एयर-टाइट कांच के कंटेनर में स्टोर करें।

Credit: Canva

​चौथा स्टेप

अब एक कप में गर्म पानी डालें और उसमें एक चम्मच चाय का मिश्रण डालें और उसे अच्छी तरह हिलाएं। अब इसे अपने मेहमानों को परोसें।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: चमत्कारी होते हैं सर्दी के ये 5 फल, खांसी-जुकाम करते हैं छूमंतर

ऐसी और स्टोरीज देखें