प्रोटीन पाउडर से भी ज्यादा शक्तिशाली है ये सस्ता अनाज, हड्डियों को मिलती है लोहे सी मजबूती

Srishti

Sep 26, 2024

​हड्डियों की मजबूती​

हड्डियों की मजबूती के लिए हम क्या कुछ नहीं खाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि असल में प्रोटीन से हमारी हड्डियों का 50 प्रतिशत हिस्सा बनता है।

Credit: canva

कैसे चेक करे हार्ट हेल्थ

​नैचुरल और सस्ते प्रोटीन​

अब बाजार में कई तरह के महंगे प्रोटीन पाउडर भले मिल रहे हैं, लेकिन आज हम आपको नैचुरल और सबसे सस्ते प्रोटीन के बारे में बताने जा रहे हैं।

Credit: canva

Sabudana Khichdi Recipe

​समा के चावल​

सामा के चावल एक तरह का अनाज है, जिसे मोरधन भी कहते हैं। ये प्रोटीन पाउडर से भी तगड़ा काम करता है।

Credit: canva

कैल्शियम से भरपूर

समा या सामा के चावल में कैल्शियम की भरपूर मात्रा होती है, जो हड्डियों में लोहे सी ताकत भर देती है।

Credit: canva

मजबूत इम्यूनिटी सिस्टम​

समा के चावल खाने से शरीर में आयरन की कमी दूर होती है। साथ ही ये इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत बनाता है।

Credit: canva

​डायबिटीज रोगियों के लिए अमृत ​

समा के चावल डायबिटीज के रोगियों के लिए अमृत है। इसे खाने से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल हो जाता है।

Credit: canva

​कोलेस्ट्रॉल लेवल​

इतना ही नहीं, दिल के मरीज को भी इसे रोज खाना चाहिए। समा के चावल में हेल्दी फैट होता है और ये शरीर से कोलेस्ट्रॉल लेवल कम कर देता है।

Credit: canva

व्रत में खाते हैं

समा के चावल ग्लूटन फ्री, लो कैलोरी भी होते हैं। इसलिए अक्सर लोग इसे उपवास में भी खाते हैं।

Credit: canva

दूसरे नाम

बता दें कि आपके शहर में समा के चावल को सामा चावल, वराई, कोदरी, संवत, समो, मोरियो या समक चावल के नाम से भी जानते होंगे।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: चाहिए चीते जैसी फुर्ती, तो आज ही डाइट में शामिल करें ये 5 चीजें

ऐसी और स्टोरीज देखें