Sep 27, 2024
आज आपको ऐसे एक जड़ी-बूटी वाले पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं, जो शरीर की कई सारी बीमारियों का काल है।
Credit: canva
ये पौधा कुछ और नहीं बल्कि चम्पा का है। चंपा के फूलों, पत्तों, लकड़ी, और जड़ का इस्तेमाल औषधीय तरीके से किया जाता है।
Credit: canva
चंपा के फूलों की तासीर ठंडी होती है, इससे तनाव कम होता है और नींद अच्छी आती है। चंपा के फूलों को अपने पास रखने और सूंघने से सकारात्मक ऊर्जा का एहसास होता है।
Credit: canva
सूखी खांसी होने पर चम्पा की छाल का 1-2 ग्राम चूर्ण शहद के साथ लेने से सूखी खांसी में राहत मिलती है।
Credit: canva
मूत्र रोग या पथरी हो जाए तो चम्पा का इस्तेमाल इन समस्याओं को भी ठीक करने में भी किया जाता है।
Credit: canva
चम्पा के फूल का इस्तेमाल सिर दर्द में फायदेमंद होता है बुखार में भी चम्पा के औषधीय गुण लाभदायक होते हैं।
Credit: canva
पेट में कीड़े होने पर चंपा के ताजे पत्तों को पीसकर 5-10 मिलीलीटर रस निकालें और इसमें शहद मिलाकर पिएं। ये फायदेमंद होता है।
Credit: canva
चंपा को कई सारे इलाकों में कनक मुचकंध और पद्म पुष्प नामों से भी जाना जाता है।
Credit: canva
प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स