Feb 28, 2024
बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया के तीसरे सीजन काफी पसंद किया जा रहा है। इस सीजन में एक नए शार्क्स जुड़े हैं, जिनका नाम है रितेश अग्रवाल।
Credit: instagram
रितेश अग्रवाल OYO ROOMS के फाउंडर हैं और उनकी कुल संपत्ति लगभग 15000 करोड़ आंकी गई है।
Credit: instagram
30 साल के रितेश ने कुछ दिन पहले एक फिटनेस इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने अपना डेली रूटीन भी शेयर किया।
Credit: instagram
रितेश ने बताया, 'मैं कोशिश करता हूं कि सूरज निकलने से पहले या फिर उसके आसपास उठूं। मैं सर्दियों में 6-6:30-7 बजे तक उठ जाता हूं और गर्मियों में 5-5:30 के आसपास उठ जाता हूं।'
Credit: instagram
'इसके बाद मैं सबसे पहले उठकर ई-मेल मैसेजेस देखता हूं ताकि कस्टमर्स का रिप्लाय कर सकूं।'
Credit: instagram
चाय-कॉफी पीने की आदत पर रितेश ने कहा, 'मैं चाय-कॉफी बिल्कुल भी नहीं लेता हूं। बचपन में कॉफी एक-दो बार टेस्ट की थी लेकिन फिर नहीं। बीच में मुझे चाय की आदत लग गई थी लेकिन उसके बाद कोविड में वो छूट गई।'
Credit: instagram
'ब्रेकफास्ट में भीगे हुए ड्राई फ्रूट्स और चीला खाता हूं। मैंने इसमें बदलाव किया है क्योंकि मैंने 3 साल तक लगातार ब्रेकफास्ट में इडली खाई है। क्योंकि मैं जो चीज पसंद करता हूं उसे बार-बार बदलना पसंद नहीं है।'
Credit: instagram
लंच में कोशिश करता हूं राइस के साथ दाल, पनीर और सब्जियां खाता हूं। कुछ समय पहले मैंने पूरी तरह राइस खाना शुरू कर दिया था तब देखा कि चावल गट हेल्थ के लिए अच्छे होते हैं और हम उड़ीसा में ही रहे हैं तो कई जनरेशन से हमारी फैमिली में चावल ही खाते आए हैं।
Credit: instagram
'इसके बाद घर आता हूं और खाना खाकर सो जाता हूं। मैं चाय-कॉफी बिल्कुल भी नहीं लेता हूं। ये मेरा फिक्स रूटीन है।'
Credit: instagram
Thanks For Reading!