उंगलियां चाटकर ये दो चीजें खाते थें BR Ambedkar, डाइट में शामिल कर आप भी बने फिट

Apr 11, 2024

अवनि बागरोला

बाबा साहेब अंबेडकर

लोकप्रिय भारतीय बहुज्ञ, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, और समाजसुधारक डॉ भीम राव अंबेडकर जी का पूरा जीवन प्रेरणा का सागर है।

Credit: X

सादा जीवन

बाबा साहेब को बहुत ही सिंपल सी जिंदगी जीना पसंद था।

Credit: X

खान पान के शौकीन

खाना खाने से लेकर बाबा साहेब को खाने बनाना भी खूब पसंद है। और वे अपनी डाइट का भी खूब ख्याल रखते थे।

Credit: X

खूब पसंद थी ये डिश

अंबेडकर जी को सी फूड काफी अच्छा लगता था, वे मछली बड़े चाव से खाया करते थे।

Credit: X

सिंपल खाना

नॉन वेज के साथ उन्हें सिंपल से घर के दाल चावल सबसे ज्यादा पसंद थे।

Credit: X

फेवरेट दाल

बाबा साहेब को अरहर तो मसूर की दाल सबसे ज्यादा अच्छी लगती है।

Credit: X

बहुत है फायदे

अरहर की दाल वेट लॉस, ब्लड प्रेशर, डाइजेशन, डायबिटीज का रिस्क कम करने तो इम्यून सिस्टम को दुरुस्त रखने में मददगार हो सकती है।

Credit: X

मसूर दाल भी अच्छी

मसूर दाल भी फाइबर भरी होती है, जो हड्डियों की मजबूती, स्किन के ग्लो, वेट लॉस तो पाचन से जुड़ी दिक्कते कम करने में असरदार है।

Credit: X

आप भी करें ट्राई

बाबा साहेब की सिंपल सी डाइट आपको भी अपने लिए ट्राई करनी चाहिए।

Credit: X

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बिहार में हैं कुल 38 जिले, तो गांव कितने

ऐसी और स्टोरीज देखें