चाट खाकर Bigg Boss OTT की फलक नाज ने बनाया कातिल फिगर, देखें डाइट प्लान

Jul 1, 2023

अवनि बागरोला

बिग बॉस ओटीटी

बिग बॉस ओटीटी वाली फलक नाज़ बेहतरीन एक्टिंग के साथ साथ अपने कातिल फिगर के लिए भी खूब पॉपुलर हैं।

Credit: Instagram

कातिल अदाएं

फलक अक्सर ही सोशल मीडिया पर सेक्सी अवतार में अदाएं बिखेरती नजर आती हैं।

Credit: Instagram

मखाने खाने के फायदे

शानदार कर्व्स

फलक के शानदार कर्व्स और फिजिक का राज जिमिंग नहीं बल्कि खाना है।

Credit: Instagram

जिम नहीं मुख्य फोकस

फलक अपने बेहतरीन फिगर का श्रेय जिमिंग को नहीं बल्कि खानपान को देती हैं।

Credit: Instagram

खाने से नहीं होते मोटे

फलक का मानना है कि, खाने से कोई मोटा नहीं होता बल्कि खराब खाने से होते हैं।

Credit: Instagram

पराठे नहीं अनहेल्दी

फलक का कहना है कि नियमित रूप से जो कुछ भी खाया जाए वो सही है। बचपन वाले पराठों और चाट की फलक आज भी बड़ी शौकीन हैं।

Credit: Instagram

पानी है जरूरी

स्लिम एंड ट्रिम बनी रहने के लिए फलक दिन भर पानी पीती हैं, जिससे उनका मेटाबॉलिज्म तेज रहता है और मोटापा नहीं बढ़ाता।

Credit: Instagram

नहीं खातीं शक्कर

फलक अपनी डाइट में शक्कर नहीं खाती हैं। इसके बजाय उन्हें ग्रीन टी पीना काफी पसंद है।

Credit: Instagram

हेल्दी शौक

फलक हर जंक का कुछ हेल्दी और टेस्टी अल्टरनेटिव खोजकर खाती हैं। बाकि उनका ये भी मानना है कि, कभी कभी चीट डेज चलते हैं। बस उसके बदले आपको थोड़ी ज्यादा एक्सरसाइज़ जरूर करनी है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये डाइट लेते हैं मुकेश अंबानी, हेल्दी रहने के लिए कर सकते हैं फॉलो

ऐसी और स्टोरीज देखें