पोल डांस के जरिए नेहा पेंडसे ने घटाया था वजन, ऐसे हुईं फैट टू फिट

Nov 29, 2022

By: कुलदीप राघव

नेहा का बर्थडे

बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस नेहा पेंडसे 29 नवंबर को अपना बर्थडे मना रही हैं। नेहा ने साल 1990 में दूरदर्शन के सीरियल हसरतें से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था।

Credit: Instagram

अट्रैक्टिव नजर आती हैं

जिस नेहा को लोग पहले कभी मोटा कहकर चिढ़ाया करते थे वह अब काफी अट्रैक्टिव नजर आती हैं।

Credit: Instagram

फिट हैं नेहा

अब नेहा पूरी तरह से फिट एंड फाइन हैं और अपने ग्लैमरस अंदाज से फैंस का दिल जीत रही हैं। आए दिन वह अपनी तस्वीरें साझा करती हैं।

Credit: Instagram

पोल डांस

नेहा ने पोल डांस के जरिए वजन घटाने की कोशिश की। काफी समय तक उन्होंने पोल डांस किया।

Credit: Instagram

इस शो में आईं नजर

भाबीजी घर पर हैं शो में गोरी मेम का किरदार निभाते वक्त उन्होंने अपना वजन काफी कम कर लिया था।

Credit: Instagram

मेहनत का फल

लोगों के कमेंट्स के बाद नेहा ने वजन कम करने की ठानी। परफेक्ट बॉडी शेप में आने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की।

Credit: Instagram

जिम में बहाया पसीना

वजन कम करने के लिए उन्होंने घंटों जिम में पसीना बहाया है और डाइट पर कंट्रोल कर अपना वजन कम किया है।

Credit: Instagram

काफी कुछ सहा

कभी मोटी कहकर नेहा को ट्रोल किया जाता था। इतना ही नहीं, सीरियल के मेकर्स ने उन्हें वजन कम करने की सलाह दी थी।

Credit: Instagram

फिल्मों में आ चुकी हैं नजर

नेहा टेलीविजन के अलावा, कई मराठी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: सलाम वेंकी में काजोल के बेटे को है ये बीमारी, खत्म हो जाती है मांसपेशियां

Find out More