Nov 22, 2022

ये खास पानी पीकर भूमि पेडनेकर ने घटाया था वजन, जानिए पूरा डाइट प्लान

Medha Chawla

गोविंदा नाम है मेरे में आएंगी नजर

भूमि पेडनेकर फिल्म गोविंदा नाम है मेरा में नजर आने वाली हैं। भूमि पेडनेकर ने दम लगा के हईशा' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने 32 किलो वजन घटाया था।

Credit: instagram

फॉलो नहीं की क्रैश डाइट

एक्ट्रेस भूमि ने किसी भी तरह से क्रैश डाइट को फॉलो नहीं किया। एक्ट्रेस ने बैलेंस डाइट ली। भूमि ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह किसी न्यूट्रिशन एक्सपर्ट के पास नहीं गई।

Credit: instagram

घी, मक्खन और छाछ

भूमि पेडनेकर ने कहा था कि वेट लॉस कर रही थो तो डाइट में घी, मक्खन और छाछ जैसे सभी खाद्य पदार्थों को शामिल किया था

Credit: instagram

डिटॉक्स के लिए खास पानी

शरीर को डिटॉक्स करने के लिए भूमि एक बोतल पानी में खीरे के कुछ स्लाइस, नींबू और मींट के कुछ पत्ते डाल करीब 5 से 7 घंटे के लिए छोड़ देती थीं। रोजाना सुबह इस पानी को पीती थी।

Credit: instagram

ब्रेकफास्ट में मल्टीग्रेन ब्रेड

भूमि पेडनेकर ब्रेकफास्ट में मल्टीग्रेन ब्रेड और वाइट एग का ऑम्लेट खाती थीं।

Credit: instagram

भूमि पेडनेकर का लंच

लंच में भूमि ज्वार, बाजरा, रागी, चना, राजगीरा मिला हुआ मल्टीग्रेन आटे की रोटी खाती थीं। इसके अलावा उन्होंने हरी सब्जियां और ग्रिल्ड चिकन भी खाती थी।

Credit: instagram

भूमि पेडनेकर का डिनर

डिनर में भूमि पेडनेकर ने सलाद, मल्टी ग्रेन आटे की रोटी और पनीर की सब्जी लेना पसंद करती थीं। इससे पहले स्नैक्स में ग्रीन टी और थोड़ी देर बाद थोड़े डाईफ्रूट्स लेती थीं।

Credit: instagram

चीनी से रहना होगा दूर

भूमि पेडनेकर वजन घटाने के दौरान चीनी से बिल्कुल दूर रही थीं। एक्ट्रेस का मानना है कि चीनी का सेवन बंद करने से वेट लॉस आसान हो जाता है।

Credit: instagram

सेट करना होगा टारगेट

भूमि पेडनेकर के मुताबिक आपको वजन कम करने के लिए एक एक टार्गेट सेट करना पड़ेगा। आप एक हफ्ते में 1 या 2 किलो वजन घटाने का टार्गेट रखें।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: मिर्ची क्यों होती है इतनी तीखी