गर्मियों में घड़े का पानी पीने के 8 कमाल के फायदे

Vineet.2 Vineet.2

Mar 23, 2024

​गर्मियों में क्यों पिएं मटके का पानी

मटके का पानी प्राकृतिक रूप से ठंडा होता है। इसे पीने से आपकी प्यास भी बुझ जाती है और सेहत को नुकसान भी नहीं पहुंचता है।

Credit: Freepik-/-Shutterstock-/-Times-Of-India

Holi Alert

पानी को बनाता है शुद्ध

मटके में जब आपी पानी रखते हैं, तो इससे पानी का सारी अशुद्धियां निकल जाती हैं, जो सेहत के लिए बहुत लाभकारी होता है।

Credit: Freepik-/-Shutterstock-/-Times-Of-India

IRCTC Kashmir Package

बेहतरीन होता है स्वाद

मटके के पानी का स्वाद प्राकृतिक रूप से मीठा होता है। यह पीने में बहुत अच्छा लगता है और लोग इसे आसानी से पी जाते हैं। यह पीने में बहुत भारी भी नहीं लगता है।

Credit: Freepik-/-Shutterstock-/-Times-Of-India

Happy Holi Shayari

कई गुण होते हैं मौजूद

मटके के पानी में कुछ जरूरी मिनरल्स और गुण होते हैं। यह बाजार में मिलने वाले मिनरल वाटर से कहीं ज्यादा फायदेमंद होता है।

Credit: Freepik-/-Shutterstock-/-Times-Of-India

​शरीर को दे जरूर पोषण

मिट्टी में कई मिनरल्स पाए जाते हैं जैसे कैल्शियम, आयरन और मैग्नशियम। घड़े में रखे पानी में भी ये न्यूट्रिएंट्स अवशोषित हो जाते हैं। इस पानी को पीने से पोषण की कमी नहीं होती।

Credit: Freepik-/-Shutterstock-/-Times-Of-India

डिहाइड्रेशन से बचाए

गर्मियों में शरीर में पानी की कमी होना बहुत आम बात है। इससे बचाव में घड़े का पानी आपकी मदद कर सकता है।

Credit: Freepik-/-Shutterstock-/-Times-Of-India

लू से बचाता है

गर्मी के मौसम में लोग गर्म हवाओं की चपेट में आ जाते है, जिससे उल्टी, दस्त और बुखार आदि देखने को मिलती है। मटके का पानी लू से बचाव में मदद करता है।

Credit: Freepik-/-Shutterstock-/-Times-Of-India

पाचन क्रिया बनाए दुरुस्त

गर्मी के मौसम में बहुत से लोगों को पाचन संबंधी समस्याएं परेशान करती हैं। मटके का पानी पीने से पाचन डाइजेशन में सुधार होता है।

Credit: Freepik-/-Shutterstock-/-Times-Of-India

शरीर का पीएच स्तर रखे बैलेंस

घड़े में जब पानी को रखा जाता है, तो इसे क्षारीय पानी का पीएच स्तर शरीर के लिए सामान्य हो जाता है। इसे पीने के बाद आंत का पीएच स्तर नहीं प्रभावित होता है और पेट स्वस्थ रहता है।

Credit: Freepik-/-Shutterstock-/-Times-Of-India

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस आटे की रोटी से फिट और यंग हैं Shweta Tiwari, इस डाइट को करती हैं फॉलो

ऐसी और स्टोरीज देखें