आनंदी की सास बुढ़ापे में भी लगती है इतनी जवां, फ्लॉन्ट करती हैं ऐसा कातिल फिगर

May 5, 2024

अवनि बागरोला

टीवी की सास

बालिका वधु सीरियल में आनंदी की सास के रोल में स्मिता जी ने कमाल ही कर दिया था। दो बेटियों की संतूर मॉम स्मिता आज भी कमाल लगती हैं।

Credit: Instagram

UP Best Saree's

इतनी है उम्र

46 की उम्र में भी स्मिता जी के चेहरे का ग्लो तो टोन्ड बॉडी लाखों का दिल जीत लेती है।

Credit: Instagram

Jeans की कहानी

कैसे हैं फिट

40 पार की महिलाओं को जरूर ही उनसे फिटनेस टिप्स लेनी चाहिए। तो बता दें कि फिट रहने के लिए स्मिता जी हेल्दी डाइट और नियमित वर्कआउट करती हैं।

Credit: Instagram

Aishwarya Rai Diet

योगा और ध्यान

स्मिता जी योगा और ध्यान करती हैं, जो फिजिकल तो मेंटल हेल्थ के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। इसी के साथ वे हल्की फुल्की जिमिंग भी करती हैं।

Credit: Instagram

ऐसे खाती हैं खाना

हेल्दी बॉडी के लिए अच्छी डाइट के साथ उसे तरीके से खाना भी जरूरी है। स्मिता जी वजन और ओवरईटिंग को कंट्रोल करने के लिए पोर्शन में खाना खाती हैं।

Credit: Instagram

पानी है जरूरी

अच्छा खाते रहने के साथ अपने आप को फिट रखने के लिए हाइड्रेटेड रहना भी जरूरी है।

Credit: Instagram

ऐसी है डाइट

स्मिता जी सुबह चाय, ग्रीन टी तो ड्राई फ्रूट्स खाती हैं।

Credit: Instagram

घर का खाना

स्मिता ज्यादातर घर का बना खाना ही खाती हैं, जिसमें सादी सब्जी, रोटी, दाल तो फल आदि उन्हें अच्छे लगते हैं।

Credit: Instagram

इन चीजों से परहेज

ज्यादा तेल वाला तो मीठा खाना खाने से वे खास बचती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सेहत के लिए फायदेमंद है ये छोटा सा पहाड़ी फल, पीएम मोदी भी कर चुके हैं तारीफ

ऐसी और स्टोरीज देखें