रोज 40 कप चाय पीते थे बागेश्वर बाबा, जानें क्या खाकर एक्टिव रहते हैं धीरेंद्र शास्त्री

कुलदीप राघव

Jul 11, 2023

3 घंटे सोते हैं बागेश्वर सरकार

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दिनभर में केवल 3 घंटे सोते हैं और 21 घंटे एक्टिव रहते हैं।

Credit: Facebook

क्या खाते हैं जग्गी वासुदेव

क्या है एनर्जी का राज

आखिर उनकी इस एनर्जी का राज क्या है? उनके फॉलोअर्स जानना चाहते हैं कि बागेश्वर सरकार यानी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री क्या खाते हैं?

Credit: Facebook

अलग है दिनचर्या

वे देर रात तक जागते हैं और भक्तों के बीच कभी भी पहुंच जाते हैं, आधी रात या अलसुबह भी।

Credit: Facebook

नारियल पात्र में चाय

पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दिनभर में 30 कप चाय पी जाते हैं। चाय कप या ग्लास में नहीं, अपने दादा के दिए हुए नारियल पात्र में पीते हैं।

Credit: Facebook

कम सोने की ताकत

दो-तीन घंटे सोने के पीछे की वजह बताते हुए धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं, योग करो और आहार शुद्धि रखो।

Credit: Facebook

सुबह करते हैं फलाहार

सुबह सिर्फ फलाहार। रात में रोटी-भात जो भी संभव हुआ, ले लेते हैं।

Credit: Facebook

एक टाइम रोटी

धीरेंद्र शास्त्री दोनों टाइम रोटी समेत सादा भोजन ले लिया करते थे, लेकिन अब इसमें बदलाव आ गया है। अब एक टाइम रोटी लेते हैं।

Credit: Facebook

ये चीजें हं पसंद

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पसंदीदा चीज है पिंड खजूर औ चाट-मंगोडे।

Credit: Facebook

ऐसे बने धीरेंद्र शास्त्री

उनके गुरु देव ने उन्हें एक बार झूठी चाय पिलाई थी। तब वह धीरेंद्र थे, और उसके बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हो गए हैं।

Credit: Facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बारिश के मौसम में पिएं 5 तरह की चाय, सर्दी-खांसी से मिलेगा आराम

ऐसी और स्टोरीज देखें