Jul 11, 2023
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दिनभर में केवल 3 घंटे सोते हैं और 21 घंटे एक्टिव रहते हैं।
Credit: Facebook
आखिर उनकी इस एनर्जी का राज क्या है? उनके फॉलोअर्स जानना चाहते हैं कि बागेश्वर सरकार यानी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री क्या खाते हैं?
Credit: Facebook
वे देर रात तक जागते हैं और भक्तों के बीच कभी भी पहुंच जाते हैं, आधी रात या अलसुबह भी।
Credit: Facebook
पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दिनभर में 30 कप चाय पी जाते हैं। चाय कप या ग्लास में नहीं, अपने दादा के दिए हुए नारियल पात्र में पीते हैं।
Credit: Facebook
दो-तीन घंटे सोने के पीछे की वजह बताते हुए धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं, योग करो और आहार शुद्धि रखो।
Credit: Facebook
सुबह सिर्फ फलाहार। रात में रोटी-भात जो भी संभव हुआ, ले लेते हैं।
Credit: Facebook
धीरेंद्र शास्त्री दोनों टाइम रोटी समेत सादा भोजन ले लिया करते थे, लेकिन अब इसमें बदलाव आ गया है। अब एक टाइम रोटी लेते हैं।
Credit: Facebook
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पसंदीदा चीज है पिंड खजूर औ चाट-मंगोडे।
Credit: Facebook
उनके गुरु देव ने उन्हें एक बार झूठी चाय पिलाई थी। तब वह धीरेंद्र थे, और उसके बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हो गए हैं।
Credit: Facebook
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स