ये ड्रिंक पीते ही आती है पहलवानों जैसी पलंग तोड़ ताकत, रात को जरूर करें ट्राई

अवनि बागरोला

Dec 29, 2023

फौलाद सा शरीर

कातिल मस्क्यूलर फिजिक के लिए जिमिंग के साथ साथ डाइट और बेहतरीन प्रोटीन इनटेक करना भी जरूरी है। जिसके लिए अक्सर हम प्रोटीन शेक तो कोई सप्लीमेंट लेते हैं।

Credit: Canva/Instagram

देसी सप्लीमेंट

बाजार के सप्लीमेंट्स से कई बार ब्लोटिंग हो जाती है, ऐसे में पहलवानों जैसी बॉडी के लिए घर पर ही आप बेहतरीन ड्रिंक पी सकते हैं।

Credit: Canva/Instagram

खास ड्रिंक

इस खास ड्रिंक का नाम है बादाम रगड़ा। जिसे खास बादाम, दही, पानी और 6 चीजें मिलाकर बनाया जाता है।

Credit: Canva/Instagram

फायदों से भरपूर

बादाम रगड़ा केवल प्रोटीन सोर्स नहीं बल्कि पूरा फूड सोर्स है, जिसमें ओमेगा 3, गुड फैट, प्रोटीन आदि सब शामिल है।

Credit: Canva/Instagram

वेट लॉस में मदद

बादाम रगड़ा पीना वजन कम करने के लिए भी अच्छा माना जाता है। इसको पीने के बाद आप जंक खाने की तरफ नहीं जाएंगे।

Credit: Canva/Instagram

एनर्जी

बादाम रगड़ा में एनर्जी प्रदान करने के गुण होते हैं। खासतौर से कुश्ती करने वाले लोग इसे सुबह और शाम को पीते हैं, जिससे शरीर भी ठंडा रहता है।

Credit: Canva/Instagram

ऐसे बनता है

बादाम रगड़ा में बादाम के साथ इलायची, मगज, सोंठ, खसखस, काली मिर्च, गुलाब की पुंखड़ी भी मिलाई जाती है।

Credit: Canva/Instagram

ये दिक्कत होती है दूर

ये ड्रिंक पीने से मर्द में टेस्टोस्टेरोन लेवल बढ़ते हैं, फाइबर से कब्ज की दिक्कत दूर होती है और प्रोटीन से मसल्स भी तेजी से रिकवर करती है।

Credit: Canva/Instagram

दिमागी शक्ति

बादाम रगड़ा पीने से दिमाग भी एकदम तेज हो जाता है।

Credit: Canva/Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कैसे हैं कोविड के नए JN.1 वैरिएंट के लक्षण, AIIMS ने इन बातों पर दी चेतावनी

ऐसी और स्टोरीज देखें