Aug 9, 2023

दिन भर में ये दो चीजें खाकर फिट रहते हैं बाबा बागेश्वर, खुद किया खुलासा

लवीना शर्मा

बाबा बागेश्वर दिन-भर में क्या खाते हैं इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया है।

Credit: facebook

बागेश्वर बाबा भारत के प्रसिद्ध कथावाचक हैं। इनका दिव्य दरबार काफी लोकप्रिय है।

Credit: facebook

27 साल के बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री को सोशल मीडिया पर लाखों लोग फॉलो करते हैं।

Credit: facebook

Success Mantra Quotes

​​बिजी शेड्यूल में ऐसे रखते हैं अपना ख्याल

बाबा बागेश्वर दिन भर कथा, दरबार और साधना में व्यस्त रहते हैं। इतने बिजी शेड्यूल में वो क्या खाते हैं इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया है।​

Credit: facebook

एक इंटरव्यू में बागेश्वर बाबा ने बताया कि वो दिन भर में क्या खाते हैं।

Credit: facebook

Know Your Future

बाबा बागेश्वर ने बताया कि पहले वो दिन में रोटी खाते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं है।

Credit: facebook

बाबा फलहार से अपने दिन की शुरुआत करते हैं और रात में रोटी या चावल खाते हैं।

Credit: facebook

​बाबा कहते हैं कि आहार की शुद्धि जिसकी हो जाती है उसके व्यवहार में भी शुद्धि आ जाती है।

Credit: facebook

इसके अलावा बाबा बागेश्वर ने बताया कि पंडित जी चाय के भी शौकीन हैं।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: नाश्ते में ये दो ड्राई फ्रूट्स रोज खाते हैं Mahesh Babu, दिन में खाते हैं 5 बार खाना

Find out More