फिट रहने के लिए रूपाली गांगुली ने की इन चीजों से तौबा, जानें 'अनुपमा' का डाइट प्लान

कुलदीप राघव

Jun 13, 2023

घर घर में फेमस रूपाली

​स्टार प्लस के लोकप्रिय सीरियल अनुपमा में लीड रोल निभाने वाली अदाकारा रूपाली गांगुली घर घर में अपनी पहचान बना चुकी हैं।​

Credit: Instagram/Istock

कभी 83 किलो था वजन

​आज रूपाली काफी स्टाइलिश, फैशनेबल और खूबसूरत नजर आती हैं लेकिन एक समय था जब उनका वजन 83 किलो था। डाइट के बल पर उन्होंने वजन कम किया और फिट हो गईं। ​

Credit: Instagram/Istock

गर्म पानी से दिन की शुरुआत

रूपाली गांगुली अपने दिन की शुरुआत 2-3 गिलास गर्म पानी से करती हैं।

Credit: Instagram/Istock

अनुपमा का नाश्ता

गर्म पानी के बाद वह उबले अंडे और फल लेती हैं। इसके बाद नाश्ते में मोटा अनाज और दलिया खाती हैं।

Credit: Instagram/Istock

ऐसा होता है लंच

दोपहर के भोजन में रूपाली ग्रिल्ड सब्जियां, सलाद और फलियां खाती हैं।

Credit: Instagram/Istock

रात का खाना

डिनर में रूपाली गांगुली दाल रोटी और सब्जी खाती हैं। उनका भोजन शाकाहारी और संतुलित होता है।

Credit: Instagram/Istock

सुबह करती हैं योग

रूपाली हर सुबह योग करती हैं जिससे उन्हें एनर्जी मिलती है।

Credit: Instagram/Istock

अनुपमा का वर्कआउट

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रूपाली स्पिन क्लास जैसे कार्डियो अधारित वर्कआउट करती हैं।

Credit: Instagram/Istock

बॉडी शेमिंग का हुईं शिकार

रूपाली को बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा है। अनुपमा ने वजन को चुनौती की तरह लिया और खुद को पहले की तरह शेप में ढाल लिया।​

Credit: Instagram/Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 30 दिन में शरीर को फौलाद बना देगा खाली पेट इस फल का सेवन, कीमत केवल 5 रुपये

ऐसी और स्टोरीज देखें