अंकिता की सास ने जिंदगी में कभी नहीं खाई ये तीन चीजें, ऐसा कड़क नियम करतीं हैं फॉलो

Feb 29, 2024

अवनि बागरोला

विक्की जैन की मां

विक्की जैन की मां 60 पार की उम्र में भी काफी फिट और एक्टिव लाइफस्टाइल जीती हैं।

Credit: Instagram

Odisha Temples PKG

बहू को देतीं हैं टक्कर

बेशक ही रंजना ही बोल चाल से लेकर फिटनेस का मामले में भी बहू अंकिता को खूब टक्कर देती हैं।

Credit: Instagram

Shiva Temples in India

कैसे रहती हैं फिट

अंकिता की सास फिट रहने के लिए सुबह जल्दी उठने से लेकर शाम को जल्दी सोने और नियम वाली जिंदगी जीने पर फोकस करती हैं।

Credit: Instagram

Foods For Men

क्या खातीं हैं

रंजना जी डाइट में घर का हेल्दी और कम मसाले वाला खाना खाती हैं, जो हेल्थ के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है।

Credit: Instagram

जैन रूटीन

घर का देसी खाना खाने के साथ साथ विक्की की मां नियम वाला जैन रूटीन भी फॉलो करती हैं।

Credit: Instagram

नहीं खातीं ये चीजें

अंकिता की सास ने जिंदगी में कभी भी आलू, प्याज तो लहसुन का सेवन नहीं किया है।

Credit: Instagram

नहीं पीती पानी

आलू, प्याज, लहसुन छोड़ने के साथ रंजना जी शाम को सूर्यास्त के बाद कुछ खाने के साथ कुछ पीती भी नहीं हैं।

Credit: Instagram

क्या है फायदे

प्याज और लहसुन न खाने से छाती में जलन, आंत की सूजन, बेहतर पाचन, एसिडिटी, कॉलिटिस आदि की दिक्कत दूर हो सकती है।​

Credit: Instagram

आप करें ट्राई

आप भी सिंपल लाइफस्टाइल फॉलो कर बढ़ती उम्र में फिट रह सकते हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ठीक रात 9 बजे कर लिया ये काम तो बढ़ेगी उम्र, 100 साल जिएंगे आप!

ऐसी और स्टोरीज देखें