Dec 14, 2023

एनिमल की तरह हट्टा-कट्टा हो जाएगा आपका शरीर, डाइट में जरूर शामिल करें ये दो चीजें

अवनि बागरोला

एनिमल एक्टर

​एनिमल फिल्म में बेशक ही रणबीर कपूर ने बेहतरीन एक्टिंग के साथ अपनी बॉडी से भी सबको दीवाना बना दिया था।​

Credit: Instagram

हट्टा-कट्टा शरीर

एनिमल रणबीर की तरह की अगर आप भी हट्टा कट्टा मस्क्यूलर शरीर चाहते हैं। तो एक्सरसाइज संग डाइट काफी जरूरी हो सकती है।

Credit: Instagram

प्रोटीन

मसल गेन करने के लिए डाइट में प्रोटीन ज्यादा और सैचुरेटेड फैट्स कम रखना जरूरी होता है।

Credit: Instagram

राजमा

मसल्स गेन करने के लिए डाइट में राजमा जरूर शामिल करें।

Credit: Instagram

पनीर

कॉटेज चीज या पनीर भी प्रोटीन का बेहतरीन स्त्रोत है।

Credit: Instagram

नट्स

मसल बिल्डिंग के लिए तो आपको डाइट में नट्स खाना ही चाहिए।

Credit: Instagram

दूध

नियमित रूप से दूध पीना और कस कर वर्कआउट करने से मसल्स जल्दी गेन होती है।

Credit: Instagram

मोटा अनाज

एनिमल के रणबीर जैसी कातिल बॉडी के लिए आपको डाइट में मोटा अनाज शामिल करना चाहिए।

Credit: Instagram

ऑलिव ऑइल

ऑलिव ऑइल हेल्दी ऑप्शन हो सकता है, इसी के साथ मसल मास के लिए अंडा, टूना मछली, क्वीनोवा, चिकन, बीन्स भी अच्छे होते हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस देसी डाइट से Orry ने 23 किलो किया था वेट लॉस, ब्रेकफास्ट में खाते हैं ये चीज

ऐसी और स्टोरीज देखें