Nov 30, 2023

​नाती संग गजब वर्कआउट करते हैं अमिताभ बच्चन, ऐसा खाना खाकर रहते हैं फुर्तीले

अवनि बागरोला

गजब फुर्ती

81 की उम्र में भी बेशक ही अमिताभ बच्चन की फुर्ती का कोई मुकाबला नहीं है।

Credit: Instagram

लंबी कद-काठी

लंबी और चुस्त दुरुस्त कद-काठी वाले अमिताभ खास डाइट और लाइफस्टाइल एक्सरसाइज कर अपनी फिटनेस पर जमकर फोकस करते हैं।

Credit: Instagram

नाती संग वर्कआउट

अमिताभ अक्सर नाती अगस्त्य संग जिम में शानदार वर्कआउट करते हैं।

Credit: Instagram

अनुशासन में रहते हैं

अमिताभ की फिटनेस का राज उनका अनुशासन और नियमित व संतुलित तरीके से काम करना है।

Credit: Instagram

खाते हैं ये

मुकेश अंबानी की तरह ही अमिताभ भी घर का हेल्दी शाकाहारी भोजन खाते हैं। साथ ही वे फल, लीन प्रोटीन, साबुत अनाज, सब्जियां और पानी का भी भरपूर सेवन करते हैं।

Credit: Instagram

ऐसा वर्कआउट

वर्कआउट में बिग बी कार्डियोवैस्क्यूलर एक्सरसाइज, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, स्ट्रेचिंग और लचक वाली एक्सरसाइज करते हैं।

Credit: Instagram

प्रकृति प्रेम

अमिताभ रोज पैदल चलने के साथ साथ सुबह उठकर योग और ध्यान करते हैं।

Credit: Instagram

आराम है जरूरी

इसी के साथ अमित जी आराम भी पूरा करते हैं। शारीरिक और मानसिक हेल्थ के लिए शरीर को आराम देना बहुत ज्यादा जरूरी होता है।

Credit: Instagram

नहीं लेते स्ट्रेस

तनाव लेना, नींद की कमी होना और खराब लाइफस्टाइल भी हेल्थ बिगाड़ती है। इसलिए अमिताभ तीनों गलतियां करने से बचते हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Randeep Hooda ने दो चीजें खाकर घटाया था 26 किलो वजन, नाश्ते में खाते हैं हरी सब्जी

ऐसी और स्टोरीज देखें