Sep 27, 2023

​चांद सा मुखड़ा हो जाएगा बेजान, जान लें एलोवेरा कब नहीं लगाना चाहिए

अवनि बागरोला

ग्वार पाठा

त्वचा से लेकर बालों तक के लिए रामबाण माना जाने वाला ग्वार पाठा या एलो वेरा लगभग हर कोई ही उपयोग करता है। एलो वेरा को कच्चा खाने से लेकर गैल आदि के रूप में इस्तेमाल करना भी अच्छा मानते हैं।

Credit: Pexels

त्वचा के लिए एलोवेरा

कई लोग स्किन में सुधार लाने के लिए एलोवेरा का यूज करते हैं, हालांकि ये जानना जरूरी है कि स्किन पर इसके इस्तेमाल के कुछ नुकसान भी हो सकते हैं।

Credit: Pexels

कब इस्तेमाल न करें

एलो वेरा का इस्तेमाल कई स्थितियों में नहीं करना चाहिए, ऐसा करने से त्वचा की दिक्कत कुछ हद तक बढ़ सकती है।

Credit: Pexels

पिंपल

कई लोग पिपंल का एक्ने की स्थिति में एलोवेरा का इस्तेमाल करते हैं, हालांकि इससे खुजली की समस्या पैदा हो सकती है।

Credit: Pexels

कॉस्मेटिक सर्जरी

अगर हाल फिल्हाल में आपने कोई कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई है, तो ऐसे में भी ग्वार पाठा का यूज बुरा साबित हो सकता है क्योंकि सर्जरी के बाद स्किन सेंसिटिव हो जाती है।

Credit: Pexels

रैशेज

एलोवेरा में एलो लेटेक्स नाम का तत्व होता है, जो चेहरे के लिए हानिकारक हो सकता है। इसलिए रैशेज की समस्या में इसका इस्तेमाल न ही करें।

Credit: Pexels

प्रेगनेंसी

गर्भावस्था में औरतों के शरीर में बहुत से हार्मोनल बदलाव होते हैं, ऐसे में एलोवेरा लगाने से त्वचा से जुड़ी दिक्कत जैसे रैश या खुजली हो सकती है।

Credit: Pexels

तेल वाली स्किन

अगर आपकी स्किन बहुत ऑयली है, तो भी आपको एलोवेरा चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए।

Credit: Pexels

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मोटी काया देख कभी उड़ता था कपिल का मजाक, ट्रांसफॉर्मेशन देख आज हर कोई कायल

ऐसी और स्टोरीज देखें