Mar 15, 2023
बर्थडे गर्ल Alia Bhatt ने फिल्मों में डेब्यू से पहले काफी वजन कम किया था। अपने बढ़े हुए वजन को लेकर वे बहुत परेशान रहती थीं। अपनी पहली फिल्म से पहले आलिया ने 6 महीने में 20 किलो तक वजन कम किया था।
Credit: Facebook/BCCL
बॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा आलिया भट्ट का आज जन्मदिन है। 15 मार्च 1993 को जन्मीं आलिया आज 30 साल की हो गयी हैं।
Credit: Facebook/BCCL
आलिया का एक्टिंग का शौक काफी पुराना है। बॉलीवुड फिल्म ‘संघर्ष’ में आलिया ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर डेब्यू किया था।
Credit: Facebook/BCCL
साल 2012 में आयी करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर’ में आलिया ने लीड ऐक्ट्रस के तौर पर अपना कदम बॉलीवुड में रखा। उस समय आलिया की उम्र मात्र 19 साल थी।
Credit: Facebook/BCCL
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' की लीड 'शनाया' के लिए लगभग 500 लड़कियों ने ऑडिशन दिया था। फाइनल सलेक्ट हुईं ‘आलिया भट्ट’ ने 6 महीने के अंदर अपना 20 किलो तक वजन कम किया था।
Credit: Facebook/BCCL
आलिया अपनी डाइट में हेल्दी फैट्स, प्रोटीन, वैजीटेबल, फल और फलों का ताज़ा जूस ज़रूर शामिल करती हैं।
Credit: Facebook/BCCL
हाईवे, उड़ता पंजाब, गली बॉय, राजी जैसी फिल्मों से अपनी बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली आलिया हाल ही में फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणवीर कपूर के साथ नजर आयीं थी।
Credit: Facebook/BCCL
अपने करियर के पीक पर आलिया ने अभिनेता रणवीर कपूर से शादी करने का फैसला किया 14 अप्रैल 2022 को आलिया और रणवीर ने शादी की।
Credit: Facebook/BCCL
आलिया डेली 15 मिनट ट्रेडमिल पर वॉक करती हैं, जिसके बाद पुशअप्स, डम्बल एक्सरसाइज आदि करती हैं। इसके साथ ही वह नियमित रूप से योगा और पिलाटेस एक्सरसाइज का भी अभ्यास करती हैं।
Credit: Facebook/BCCL
Thanks For Reading!