कोख में बच्चा लेकर इन हसीनाओं ने की जी तोड़ मेहनत, काम के साथ ऐसे रखा खुद का ख्याल

Feb 23, 2024

अवनि बागरोला

करीना कपूर

दोनों प्रेंगनेंसी में करीना कपूर ने काफी एक्टिव अंदाज में काम किया है। बेबो की हेल्दी प्रेगनेंसी के पीचे योग और बैलेंस्ड डाइट मुख्य रही है।

Credit: Instagram

Shiva Temples in Lucknow

श्रीदेवी

प्रेगनेंसी में श्रीदेवी ने भी शूटिंग चालू रखी थी। उस वक्त में उन्होने नियमित एक्सरसाइज और अच्छी डाइट से खुद को फिट रखा था।

Credit: Instagram

Places to see in Nainital

सानिया मिर्जा

सानिया मिर्जा की फिटनेस का भी बेशक कोई जवाब नहीं है। इजहान संग प्रेगनेंसी में सानिया ने खेलना बंद नहीं किया था।

Credit: Instagram

Shiva Temples in Chandigarh

श्लोका मेहता

अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता भी प्रेगनेंसी में काफी फिट और एक्टिव रही हैं।

Credit: Instagram

सोनम कपूर

सोनम कपूर की प्रेगनेंसी भी हेल्दी रही है। सोनम अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहती हैं।

Credit: Instagram

पंखुड़ी अवस्थी

टीवी की पंखुड़ी प्रेगनेंसी में एक्टिंग के साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रही हैं। हेल्दी ट्विंस के जन्म में उनका एक्सरसाइज और डाइट का रूटीन काफी मददगार साबित हुआ।

Credit: Instagram

टीना डाबी

आईएएस टीना डाबी बेटे के जन्म के वक्त योग और संतुलित डाइट लेने पर काफी फोकस करती थीं।

Credit: Instagram

आलिया भट्ट

आलिया ने राहा के वक्त बिल्कुल काम का साथ नहीं छोड़ा, वेज डाइट और योग आलिया की फिटनेस का राज हैं।

Credit: Instagram

जया बच्चन

शोले की शूटिंग के वक्त जया जी प्रेगनेंट थीं, और प्रेगनेंसी में भी उनका ग्लो व हेल्थ बढ़िया थी।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन दो चीजों से कोसों दूर रहते हैं अनिल कपूर, बेटी सोनम ने खोली खानदान की पोल

ऐसी और स्टोरीज देखें