Jul 5, 2023

डिलीवरी के 4 महीने बाद Alia ने शूट किया था RRKPK का ये गाना, इस ट्रिक से घटाया था वजन

रितु राज

फिटनेस फ्रीक

बी टाउन की हसीनाएं अपनी फिटनेस को बरकरार रखने के लिए न जाने क्या-क्या करती हैं।

Credit: Instagram/istock

हैवी वर्कआउट

स्ट्रिक्ट डाइट के साथ ही हैवी वर्कआउट एक्ट्रेसेस के रूटीन में शामिल होता है।

Credit: Instagram/istock

आलिया भट्ट

आज हम आलिया भट्ट के बारे में बात करेंगे और जानेंगे मां बनने के बाद उन्होंने कैसे अपना वजन घटाया।

Credit: Instagram/istock

चुकंदर का वेट लॉस का राज

आलिया भट्ट ने चुकंदर की मदद से अपना वजन घटाया था। चुकंदर से बने सलाद की मदद से आलिया ने अपना वजन घटाया था।

Credit: Instagram/istock

ऐसे बनाएं बीटरूट सलाद

बीटरूट सलाद बनाने के लिए एक कप उबला हुआ चुकंदर, ढाई सौ ग्राम दही एक बड़ा चम्मच धनिया बारीक कटी हुई, आधा चम्मच चाट मसाला और चुटकी भर काली मिर्च की जरूरत होगी।

Credit: Instagram/istock

तड़का लगाएं

वहीं तड़के के लिए आधा चम्मच जीरा, आधा चम्मच कढ़ी पत्ता, आधा चम्मच राई और एक चम्मच तेल चाहिए।

Credit: Instagram/istock

सलाद तैयार करने का तरीका

आलिया के पसंदीदा सलाद को तैयार करने के लिए उबली हुई चुकंदर को एक बड़े बाउल में डालें. फिर इस बॉउल में दही, धनिया पत्ती और चाट मसाला डालकर अच्छी तरह से मिला लें।

Credit: Instagram/istock

तड़का लगाने का तरीका

वहीं तड़का लगाने के लिए पैन में थोड़ा सा तेल गर्म करें, जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें राई, जीरा, कढ़ी पत्ता और हींग डालकर 30 सेकंड से 1 मिनट तक के लिए पकने दें।

Credit: Instagram/istock

ब्रेकफास्ट, लंच या डिनर में लें आनंद

इस तड़के को सलाद वाले बाउल में डालें और अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसे ब्रेकफास्ट, लंच या डिनर किसी भी टाइम पर आप खा सकते हैं और आलिया की तरह परफेक्ट बॉडी फिगर पा सकती हैं।

Credit: Instagram/istock

Thanks For Reading!

Next: कान से धुआं निकालने वाली ये हरी सब्जी सेहत को पहुंचाती है अनगिनत लाभ

Find out More