Aug 7, 2023

मॉनसून में इस आटे की रोटी खाती हैं Alia Bhatt, हर मौसम में अलग आटे की बनती है चपाती

मेधा चावला

फिट एक्ट्रेस

आलिया भट्ट बॉलीवुड की सुंदर और फिट एक्ट्रेस में से हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में आने से पहने अपना वजन खासा घटाया था।

Credit: Instagram

प्रेग्नेंसी के बाद

आलिया ने बेटी राहा के होने के बाद पर्दे पर बहुत जल्द वापसी कर ली और साथ ही तेजी से वेट लॉस भी किया है।

Credit: Instagram

डाइट है सीक्रेट

आलिया भट्ट जहां वर्क आउट पर फोकस करती हैं वहीं उनकी डाइट भी बैलेंस्ड रहती है और हर मौसम के अनुसार बदलती है।

Credit: Instagram

आलिया भट्ट रोटी डाइट

TOI की एक रिपोर्ट के अनुसार, आलिया की डाइट में रोटी शामिल होती है लेकिन न्यूट्रिशन के साथ। वैसे वो मल्टीग्रेन आटे की रोटी खाती हैं जिसमें पूरा पोषण होता है।

Credit: Instagram

मानसून डाइट

इसी के साथ वो बारिश के मौसम में रागी के आटे की रोटी खाती हैं। वहीं सर्दी में बाजरे के आटे की रोटी उनकी डाइट में शामिल होती है।

Credit: Instagram

शाम के स्नैक्स

इस टाइम की डाइट को आलिया गंभीरता से लेती हैं। इसमें वह रोस्टेड मखाना, मूंगफली और फ्रूट्स शामिल करती हैं।

Credit: Instagram

कम मात्रा

आलिया की डाइट में हेल्दी चीजें शामिल रहती हैं। लेकिन वह सब एक सीमित मात्रा में खाती हैं। वह ओवर ईटिंग नहीं करती हैं।

Credit: Instagram

डिनर टाइम

रात का खाना जितना हो सके, आलिया उतना हल्का रखती हैं। इसमें वह ग्रिल्ड चिकन, सब्जियां और कर्ड राइस शामिल करती हैं।

Credit: Instagram

एक्सरसाइज है जरूरी

आलिया भट्ट कभी अपने एक्सरसाइज रुटीन से समझौता नहीं करती हैं। यही वजह है कि उन्होंने आसानी से वेट लूज कर लिया।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: इस Spice को कहते हैं स्वर्ग का मसाला, एक चम्मच ही शरीर को अंदर से बनाता है फौलाद

Find out More