Dec 22, 2023

थाली चाट ये वाली डिशेज खा लेती हैं आलिया भट्ट, जंक खाकर भी ऐसे हैं इतनी फिट

अवनि बागरोला

खानपान की शौकीन

एक्टिंग के साथ आलिया की डाइट भी अक्सर ही सुर्खियों में रहती है। हालांकि डाइट वाले खाने के साथ आलिया देसी जंक भी खूब चाव से खाती हैं।

Credit: Instagram/Canva

पोहा

आलिया की फेवरेट डिशेज में देसी पोहा भी शामिल है, पोहा खाने के भी बहुत से फायदे हैं।

Credit: Instagram/Canva

भिंडी

भिंडी आलिया भट्ट की फेवरेट सब्जी है।

Credit: Instagram/Canva

दही तड़का

आलिया की डाइट स्पेशल रेसिपी में तड़के वाला दही भी शामिल है।

Credit: Instagram/Canva

स्पेगेटी

वीगन वाली स्पेगेटी भी आलिया को काफी पसंद है, अगर आप इसे सब्जियों वाले सॉस के साथ खाएं तो ये काफी हेल्दी है।

Credit: Instagram/Canva

छास

छास पीना भी सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है, आलिया अक्सर ही अपनी डाइट के साथ ये ड्रिंक लेती हैं।

Credit: Instagram/Canva

दाल चावल

दाल चावल आलिया की कम्फर्ट डिश है, दाल चावल खाने के बहुत से फायदे होते हैं।

Credit: Instagram/Canva

फ्रेंच फ्राइज

आलिया वीगन कम फैट और कैलोरीज वाली फ्रेंच फ्राइज खातीं हैं। वहीं आलिया ये वाली डिश कभी कभी ही लेती है, जिससे वेट नहीं बढ़ता है।

Credit: Instagram/Canva

टमाटर की सब्जी

आलिया को घर की टमाटर वाली सब्जी भी खूब अच्छी लगती है।

Credit: Instagram/Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: शरीर के लिए अमृत है इस बर्तन में बना खाना, फायदे जान चौक जाएंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें