लू से बचना है तो खाएं ये 3 देसी सब्जियां, बॉडी को मिलेगी AC जैसी ठंडक!

Srishti

Jun 1, 2024

​गर्मी का प्रकोप​

इस समय देशभर में गर्मी का प्रकोप है। तापमान 40 डिग्री से 50 डिग्री तक का आंकडा पार चुका है।

Credit: canva

काजल का इतिहास

पानी का सहारा

लोग चिलचिलाती धूप में झुलस रहे हैं और ऐसे में पानी के अलावा के अलावा कुछ भी अच्छा नहीं लग रहा है।

Credit: canva

पीपल का इतिहास

डाइट पर ध्यान

ऐसे मौसम में आपको अपनी डाइट पर ध्यान देना जरूरी है। कुछ नहीं खाना भी घातक हो सकता है और हैवी या गर्म खाना भी।

Credit: canva

वजन घटाने के आसान तरीके

क्या खाना चाहिए?

तो आइये जानते हैं कि ऐसी प्रचंड गर्मी के मौसम में आपको क्या खाना चाहिए और क्या नहीं। खासतौर से सब्जियां।

Credit: canva

​तोरई, लौकी और टिंडा​

तोरई, लौकी और टिंडा जैसी सब्जियां पानी से भरपूर होती हैं। गर्मियों में इन्हें खाने से शरीर में पानी की कमी नहीं होती है।

Credit: canva

पाचन तंत्र

ये तीनों ही सब्जियां पाचन तंत्र को भी मजबूत करती हैं और शरीर के कूलिंग सिस्टम को बेहतर करती हैं।

Credit: canva

​भिंडी, सहजन, करेला​

इसके अलावा आपको भिंडी, सहजन, करेला भी खाना चाहिए। इन सब्जियों में एंटीबायोटिक होता है और साथ ही ये आपक गर्मी की थकावट और कमजोरी से दूर रखते हैं।

Credit: canva

​कमल ककड़ी​

कमल ककड़ी जल में उगने वाली सब्जी है और तासीर में ठंडी होती है। साथ ही कमल ककड़ी में भरपूर मात्रा में रेशे होते हैं। जो पाचन को दुरुस्त रखने का काम करते हैं।

Credit: canva

​परवल ​

गर्मियों में सब्जी मंडी में परवल भी खूब देखने को मिलते हैं। इसमें विटामिन-ए, विटामिन-बी1, विटामिन-सी जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर के ब्लड को साफ करके स्किन को भी हेल्दी रखते हैं।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: विटामिन का खजाना है ये सफेद चीज, कच्चा खाने पर मिलते हैं गजब के फायदे

ऐसी और स्टोरीज देखें