Oct 22, 2023

​मोटी-भद्दी के ताने सुन आराध्या की मम्मी ने बदला हूलिया, देखें ट्रांसफॉर्मेशन का राज

अवनि बागरोला

ब्यूटी क्वीन

बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या की खूबसूरती और कातिल अदाओं का दीवाना आज भी हर कोई है।

Credit: Instagram

तीखे नैन-नक्श

49 की उम्र में भी ऐश्वर्या के तीखे नैन-नक्श सुर्खियों में छाए रहते हैं।

Credit: Instagram

हुया था वेट गेन

फिटनेस फ्रीक ऐश्वर्या का बेटी आराध्या के जन्म के बाद से वेट गेन हुआ था, जिसके बाद से ही ऐश को काफी ट्रोलिंग और मोटी-भद्दी आदि होने के ताने सुनने को मिले थे।

Credit: Instagram

धीरे-धीरे किया ट्रांसफॉर्मेशन

बढ़ते वजन से परेशान न होकर ऐश्वर्या ने धीरे धीरे कर शानदार वेट लॉस कर लिया है। जिसमें उनकी डाइट और एक्सरसाइज काफी गजब रही हैं।

Credit: Instagram

नहीं खाया जंक

वेट लॉस जर्नी में ऐश्वर्या ने जंक और तला गला बिल्कुल छोड़ दिया था। साथ ही साथ ऐश्वर्या बिल्कुल फैट फ्री डाइट लेती हैं।

Credit: Instagram

फल सब्जियां

ऐश्वर्या खाने में उबली सब्जियां, फल और जूस पीती हैं। साथ ही साथ उन्हें हाई फाइबर वाले ब्राउन राइस भी पसंद हैं।

Credit: Instagram

इतनी बार खातीं हैं खाना

मेटाबॉलिज्म दुरुस्त रखने के लिए ऐश्वर्या छोटे छोटे हिस्सों में करीब 3 बार खाना खाती हैं।

Credit: Instagram

एक्सरसाइज

वजन कम करने के लिए ऐश दिन भर में करीब 30 मिनट कार्डियो, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, वेट लिफ्टिंग, स्कैव्ट्स, लंजेज, पुश अप आदि करती हैं।

Credit: Instagram

पानी है जरूरी

न केवल डाइट और एक्सरसाइज ऐश्वर्या की वेट लॉस जर्नी में पानी पीते रहना और हाईड्रेटेड रहना भी खूब काम आया है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​ऐसे फल जिन्हें खाने से ही दांत होते हैं साफ, स्वस्थ चमकदार​

ऐसी और स्टोरीज देखें