Jan 5, 2024
अवनि बागरोलालाडली बिटिया आराध्या को बेशक ही ऐश्वर्या ने खूब चाव से पाला है। 12 साल की आराध्या बखूबी मां के नक्शे कदम पर चल रही हैं।
Credit: Instagram
बेहतरीन एक्टिंग से लेकर रूप रंग और कद काठी में भी आराध्या मां को गजब टक्कर दे रही हैं।
Credit: Instagram
12 साल की आराध्या की हाइट अभी से मां ऐश्वर्या जितनी हो गई है।
Credit: Instagram
अक्सर फैंस आराध्या की लंबी हाइट की वजह जानना चाहते हैं, तो बता दें कि बच्चन खानदान में हर कोई आराध्या की उम्र में अच्छी कद काठी वाला रहा है।
Credit: Instagram
आराध्या हाइट के मामले में बेशक ही दादा अमिताभ तो पिता अभिषेक पर गईं हैं। जेनेटिकली आराध्या की लंबी हाइट है।
Credit: Instagram
जेनेटिक्स के साथ साथ आराध्या की लंबी हाइट के पीछे उनकी हेल्दी डाइट भी है।
Credit: Instagram
ऐश्वर्या बेबी आराध्या को हमेशा से सब्जियों और फलों का सेवन करवा रही हैं।
Credit: Instagram
आराध्या को एवोकाडो तो प्लम और बैरीज काफी अच्छी लगती हैं। जो हाइट बढ़ाने में भी अच्छी मानी जाती हैं।
Credit: Instagram
आराध्या अच्छी हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करती हैं, जिसमें खेल कूद, पोषण वाली संतुलित डाइट शामिल है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स