इसलिए इतनी लंबी हैं आराध्या बच्चन, दादू के महल जैसे घर में शौक से खातीं हैं ये चीजें

Jan 5, 2024

अवनि बागरोला

ऐश्वर्या की लाडली

लाडली बिटिया आराध्या को बेशक ही ऐश्वर्या ने खूब चाव से पाला है। 12 साल की आराध्या बखूबी मां के नक्शे कदम पर चल रही हैं।

Credit: Instagram

Makar Sankranti Wishes

जैसी मां वैसी बेटी

बेहतरीन एक्टिंग से लेकर रूप रंग और कद काठी में भी आराध्या मां को गजब टक्कर दे रही हैं।

Credit: Instagram

वार्षिक राशिफल 2024

मां जितनी लंबी

12 साल की आराध्या की हाइट अभी से मां ऐश्वर्या जितनी हो गई है।

Credit: Instagram

Sunday Morning Messages

इसलिए हैं लंबी

अक्सर फैंस आराध्या की लंबी हाइट की वजह जानना चाहते हैं, तो बता दें कि बच्चन खानदान में हर कोई आराध्या की उम्र में अच्छी कद काठी वाला रहा है।

Credit: Instagram

बाप-दादा पर गईं

आराध्या हाइट के मामले में बेशक ही दादा अमिताभ तो पिता अभिषेक पर गईं हैं। जेनेटिकली आराध्या की लंबी हाइट है।

Credit: Instagram

ये भी है कारण

जेनेटिक्स के साथ साथ आराध्या की लंबी हाइट के पीछे उनकी हेल्दी डाइट भी है।

Credit: Instagram

बचपन से मिला ऐसा खाना

ऐश्वर्या बेबी आराध्या को हमेशा से सब्जियों और फलों का सेवन करवा रही हैं।

Credit: Instagram

पसंदीदा फल

आराध्या को एवोकाडो तो प्लम और बैरीज काफी अच्छी लगती हैं। जो हाइट बढ़ाने में भी अच्छी मानी जाती हैं।

Credit: Instagram

पोषण

आराध्या अच्छी हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करती हैं, जिसमें खेल कूद, पोषण वाली संतुलित डाइट शामिल है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Period Myth: पीरियड्स में अचार छूने से हो जाता है खराब? जानें क्या कहता है साइंस

ऐसी और स्टोरीज देखें