आराध्या के जन्म के बाद से ही ऐश्वर्या का पूरा फोकस बेटी की ग्रोथ पर रहा है। यही नहीं बेटी के लिए उिन्होने किचन में जाना शुरू किया था ताकि उसे पोषण वाला खाना मिले।
11 साल की आराध्या की हाइट मां ऐश्वर्या जितनी हो गई है। आराध्या की हेल्दी कद-काठी के पीछे का कारण उनकी शानदार डाइट है।
Credit: Instagram
बचपन से खिलाया
आराध्या की ग्रोथ के लिए ऐश ने उसे बचपन से ही अच्छा हेल्दी सॉलिड फुड देना शुरू कर दिया था। धीरे धीरे ऐश ने बेटी को टेस्ट और सॉलिड्स से इंट्रोड्यूज किया था।
Credit: Instagram
खुद की रेसिपी
आराध्या के लिए ऐश्वर्या कार्ब्स, प्रोटीन और सब्जियों को मिक्स कर खुद की रेसिपी बनाती थीं। जिससे बेटी और अलग अलग खाने के गुण मिले।
Credit: Instagram
कब दें ठोस आहार
9 से 12 महीने तक के बच्चों को थोड़ी थोड़ी ठोस चीजें खिलाना चाहिए। ताकि मां के दूध पर उनकी निर्भरता कम हो।
Credit: Instagram
भूखा है बच्चा?
अगर आपका सिर और गर्दन सीखा रखकर, आपको कुछ खाते देख या मुंह के पास चम्मच लाने पर अपना मुंह खोल देता है। तो इसका मतलब है कि उसे ठोस आहार देने की शुरुआत कर दें।
Credit: Instagram
क्या खिलाएं
ऐश्वर्या आराध्या को बचपन से ही सेब और केले की प्यूरी आदि देती आईं हैं।
Credit: Instagram
ऐसा हो खाना
छोटे बच्चों को फलों के रस के अलावा दलिया, खिचड़ी, दाल का पानी, सब्जियां आदि भी खिलाना चाहिए।
Credit: Instagram
लाडली बिटिया को बचपन से ऐसा खाना खिलातीं हैं ऐश्वर्या, खुला लंबी कद-काठी का राज
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: सेहत के लिए रामबाण हैं दादी मां के ये घरेलू नुस्खे, नहीं पड़ेंगे बीमार