आमिर खान ने बताया वजन कम करने का सबसे आसान तरीका, 1 हफ्ते में होगा इतना वेट लॉस

Srishti

May 23, 2024

27 किलो वजन

बॉलीवुड एक्ट्रेस आमिर खान ने दंगल मूवी के लिए तकरीबन 27 किलो वजन बढ़ाया था। वहीं, फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद उन्होंने वेट लूज भी किया था।

Credit: instagram

विष्णु जी प्रिय राशि

कैसे होगा वजन कम

अपने वेट लॉस के बारे में आमिर ने एक इंटरव्यू में काफी डिटेल में बात की है। एक्ट्रेस ने बताया कि 1 हफ्ते में कितना वजन कम हो सकता है और कैसे।

Credit: instagram

Valley of Flowers Best Places

वर्कआउट और डाइट

इंटरव्यू में आमिर खान ने बताया कि आपके वेट लॉस में आपकी डाइट 50 प्रतिशत और वर्कआउट 50 प्रतिशत रोल प्ले करते हैं।

Credit: instagram

पूराना कैलोरी काउंट

यूं तो लोग कई तरह की डाइट को फॉलो करते हैं, लेकिन आमिर खान ने ऐसा किसी भी डाइट को फॉलो किया। वो आज भी पूराना कैलोरी काउंट को फॉलो करते हैं।

Credit: instagram

Summer Fruits

कैलोरी की जरूरत

आमिर खान के अनुसार, अगर उनके शरीर को 2 हजार कैलोरी की जरूरत है और वो सिर्फ 2 हजार कैलोरी ही खाए तो उनके शरीर के वजन में कोई बदलाव नहीं होगा।

Credit: instagram

​कैलोरी का घाटा​

वहीं, अगर आप आपके शरीर को 2 हजार कैलोरी की जरूरत है लेकिन आप 1500 कैलोरी खा रहे हैं तो आपके शरीर को 500 कैलोरी का घाटा होगा।

Credit: instagram

एक हफ्ते में घाटा

वहीं, अब अगर ये घाटा रोज हो तो एक हफ्ते में 3500 कैलोरी कम होगी यानी 450 ग्राम फैट भी साथ-साथ कम होगा।

Credit: instagram

फैट पर्सेंट

बस आमिर खान ने इस लॉजिक के साथ वेट लॉस के लिए ऐसी डाइट अपनाई थी कि उनके बॉडी का फैट पर्सेंट 38 पर्सेंट से घटकर 9 पर्सेंट पर आ गया था।

Credit: instagram

बैलेंस डाइट

आमिर के अनुसार, बैलेंस डाइट फैट लॉस में अहम किरदार निभाता है। डाइट में फाइबर, प्रोटीन, कार्ब, फैट जरूर होना चाहिए।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जमाई राजा नहीं खाते दिनों तक खाना तो सास सुधा मूर्ति लेती हैं ऐसी डाइट, दंग कर देगा अंतर

ऐसी और स्टोरीज देखें