Jun 26, 2023

मधुबाला की मर्लिन मुनरो से होती थी तुलना, PAK के इस नेता ने किया था प्रपोज

अभिषेक गुप्ता

मधुबाला हिंदी फिल्म के स्वर्णिम दौर की सबसे मनमोहक अदाकारा थीं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

वह न सिर्फ 'डायमंड ब्यूटी' कहलाती थीं, बल्कि कमाल की एक्ट्रेस भी रहीं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

मधुबाला इतनी सुंदर थीं कि उनकी तुलना फिरंगी अभिनेत्री से होती थी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

हालांकि, मनमोहक मधुबाला का असल नाम मुमताज जहां बेगम था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

उनका जन्म वैलेंटाइंस डे के दिन 14 फरवरी 1933 को दिल्ली में हुआ था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

पाकिस्तान के एक नामचीन नेता तब उन पर बेहद फिदा हो गए थे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

वह तब मुंबई में रहते थे और मधुबाला का एक गाना खूब पसंद करते थे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

पाक की यह शख्सियत पिक्चराइजेशन के दौरान सेट पर पहुंच जाती थी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

वह मधुबाला से शादी करना चाहते थे और उन्होंने इस बारे में पूछा भी था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

हालांकि, जब उन्होंने अपनी इच्छा जब जाहिर की तब उन्हें कहकहा सुनने को मिला।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

यह नेता जुल्फिकार अली भुट्टो थे, जो पाक राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री भी रहे थे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नंबर 1 के फ्लॉप हीरो हैं अर्जुन कपूर!! मेकर्स के पैसे डुबाने की खाई कसम

ऐसी और स्टोरीज देखें