Jul 12, 2024

YRRKH 7 Maha Twist: अरमान के प्यार का फायदा उठाएगी अभिरा, रूही से निकालेगी दुश्मनी

Kumar Sarash

विद्या मांगेंगी दुआ

टी वी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में विद्या भगवान से अरमान रूही और अभिरा की लाइफ को ठीक करने की दुआ मांगती है।

Credit: instagram

अभिरा और अरमान करेंगे लंच

आने वाले एपिसोड में अभिरा और अरमान साथ में लंच करते दिखाई देंगे।

Credit: instagram

अभिरा उठाएगी फायदा

इस दौरान अभिरा, अरमान से केस के बारे में सबकुछ पूछा लेंगी और रूही को जेल भेजने की तैयारी करेंगी।

Credit: instagram

रूही को आएगी अटैक

आने वाले एपिसोड में रूही को पैनिक अटैक आने वाला है।

Credit: instagram

अरमान करेगा मदद

अरमान रूही को अस्पताल ले जाएगा। वहां पर अरमान साफ-साफ कह देगा कि वो सिर्फ अभिरा से प्यार करता है।

Credit: instagram

रूही को लगेगा झटका

अरमान के मुंह से ये सब सुन रूही को तगड़ा झटका लगेगा।

Credit: instagram

अभिरा से बात नहीं करेगा अरमान

अपकमिंग एपिसोड में अरमान, अभिरा से नाराज हो जाएगा।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आसमान से जमीन पर औंधे मुंह गिरे ये टीवी शोज, अब गुम है किसी के प्यार में का हाल हुआ बदतर

ऐसी और स्टोरीज देखें